जबलपुर। माढ़ोताल थानांतर्गत ग्राम सूखा में अपने खेत की रखवाली कर रहे किसान पर गांव के तीन तत्वों ने न सिर्फ जानलेवा हमला कर दिया बल्कि उसके साथ लूट भी कर दी। घायल किसान गंभीर अवस्था में उपचार के लिए भर्ती है। परिजनों के साथ ग्रामीणों का आरोप है कि माढ़ोताल थाना पुलिस ने महज मामूली धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज करने की रस्म अदायगी कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों एवं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार १ जून की शाम जब सूखा निवासी श्रीकांत पटैल उर्फ भईयों (३६) अपने खेत की रखवाली करने के लिए खड़ा था। इसी दौरान आरोपी संदीप दुबे, कालू चढ़ार और रामकिशोर दुबे अपने पशुओं को चरा रहे थे जो श्रीकांत के खेत में घुसने लगे। श्रीकांत के मना करने पर आरोपी संदीप, कालू और राम किशोर ने लाठी और रॉड से श्रीकांत पर जानलेवा हमला कर दिया। सिर पर हुए हमले से खुद को बचाने में श्रीकांत का दांया हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया बल्कि आरोपियों ने उसके पैरों में इस तरह बुरी तरह हमला किया कि किसान शायद उम्र भर न चल पाए। परिजनों का आरोप है कि आरोपियों का जानलेवा हमले से मन नहीं भरा तो उन्होंने श्रीकांत के गले से सोने की चेन और जेब में रखे ३ हजार रुपए भी लूट लिए। गंभीर रूप से घायल किसान फिलहाल एक निजी अस्पताल में उपचार रत हैं वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ २९४, ३२३,५०६ और ३४ जैसी आईपीसी की साधारण धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले खानापूर्ति कर ली है। परिजनों का कहना है कि इस संबंध में यदि थाना पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास और लूट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज नहींं किया जाता है तो न सिर्फ वे वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत करेंगे बल्कि माढ़ोताल थाने के समक्ष प्रदर्शन भी किया जाएगा। वहीं टीआई अनिल गुप्ता का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट आने और पीडि़त के बयान मिलने के बाद लूट और गंभीर धाराओं के तहत भी प्रकरण दर्ज किया जा सकता है।
किसानों के प्रति गंभीरता नहीं बरत रही पुलिस
हालहीं में बरेला में एक किसान के साथ बर्बरता से मारपीट में हुई मौत के मामले में न सिर्फ पूर्व पुलिस अधीक्षक का स्थानांतरण हो गया बल्कि मामले की मजिस्ट्रियल जांच भी हो रही है। किसानों के प्रति संवेदनशीलता बरतने न सिर्फ शासन के बल्कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के भी निर्देश हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि इस मामले में ही नहीं अन्य मामलों में भी पुलिस संवेदनशीलता नहीं बरत रही है।
भोपाल। पूर्व गृह मंत्री व महाराष्ट्र चुनाव में गोंदिया-भंडारा लोकसभा कलस्टर प्रभारी बनाए गए डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा व महायुति गठबंधन कि प्रचंड जीत पर कहा कि महाराष्ट्र की…
बड़े तालाब किनारे स्थित होटल लेक व्यू अशोक को 150 कमरों का बनाया जाएगा। होटल में इस तरह की वर्ल्ड क्लास सुविधाएं जुटाई जाएंगी ताकि राजधानी में बड़े आयोजन आसानी…
भोपाल। राजधानी के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू हो गई है। अब यहां करंसी एक्सचेंज काउंटर भी खुल गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी…
भोपाल। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 479 के अंतर्गत संबंधित अपराध में अलग-अलग शर्तों के अंतर्गत आधी या एक-तिहाई सजा काट चुके विचाराधीन कैदियों को जमानत पर रिहा करने…
भोपाल। जिले में विकास और कानून व्यवस्था के कामों के लिए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) जिम्मेदार होंगे। उनकी जिम्मेदारी है कि वे जिले में व्यवस्था बनाएं। यदि कोई नियम विरुद्ध…
भोपाल। डिजिटल दुनिया के विस्तार ने अपराधियों के हाथ में ठगी का नया मायाजाल दे दिया है। अब ठग वेश बदलकर आपसे मिलने का जोखिम नहीं लेते। वे इंटरनेट मीडिया, ई-मेल…