इस्लामाबाद । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश के घरेलू क्रिकेट ढांचे में बदलाव के अपने फैसले को जरुरी बताते हुए कहा है कि इसके अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं है। इमरान ने माना कि इससे घरेलू क्रिकेटर बेरोजगार होंगे पर कहा कि शुरुआती समस्याओं के बाद जो नई व्यवस्था बनेगी उससे विश्वस्तरीय प्रतिभाएं सामने आयेंगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, पाकिस्तान टेलीविजन कारपोरेशन और सूचना मंत्रालय के अधिकारियों को संबोधित करते हुए इमरान ने कहा कि खराब क्रिकेट प्रणाली के बावजूद अब तक पाक क्रिकेट ने अपनी प्रतिभा के बल पर ही अच्छा प्रदर्शन किया है।
टीम के पूर्व कप्तान रहे इमरान ने कहा, ‘मैंने काफी मुश्किल से मिसबाह, हफीज और अजहर को मनाया कि नए क्रिकेट ढांचे को विकास करने और मजबूत होने दिया जाना चाहिए।’ मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिसबाह उल हसन के अलावा सीनियर खिलाड़ियों मोहम्मद हफीज और अजहर अली ने इस मामले में इमरान से मुलाकात की थी। इस दौरान पीसीबी अध्यक्ष एहसान मनी और सीईओ वसीम खान भी मौजूद थे। इन सभी ने घरेलू क्रिकेट ढांचे पर बात की। वहीं मुलाकात में मिसबाह, हफीज और अजहर ने प्रधानमंत्री से कहा था कि विभागीय क्रिकेट को खत्म करने वाली नई प्रणाली से कई क्रिकेटरों की नौकरी चली जाएगी। इमरान ने कहा, ‘मैंने उन्हें कहा कि प्रत्येक नई प्रणाली में शुरुआती समस्याएं होती हैं और इसमें भी आयेंगी पर मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि एक बार स्थापित होने के बाद यह सुनिश्चित करेगा कि हमारी प्रतिभा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के लिए उभरकर सामने आएगी।’