इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के संसद में भाषण के दौरान बंधकों के परिजनों ने जमकर नारेबाजी की। दरअसल, नेतन्याहू अपने भाषण में कह रहे थे कि हमास पर दबाव बनाने के लिए इजराइली सेना को थोड़े और समय की जरूरत है। इसके बाद ही बंधकों को रिहा करवाया जा सकेगा। इस बीच बंधकों के परिजनों ने नारे लगाने शुरू कर दिए। उन्होंने हमास की कैद में मौजूद लोगों को तुरंत छुड़वाने की मांग की।
शोर के बीच नेतन्याहू कुछ देर के लिए शांत हो गए। सुरक्षाकर्मियों ने लोगों को चुप कराने की कोशिश की। इसके बाद नेतन्याहू ने कहा- हम अपने नागरिकों के बलिदान को बेकार नहीं जावे देंगे। युद्ध तब तक खत्म नहीं होगा, जह तक हम हमास पर पूरी तरह से जीत हासिल नहीं कर लेते।