इजरायल ने गाजा में हमास के एंटी-यूनिट टैंक के कमांडर को किया ढेर, आईडीएफ सैनिकों पर किए थे मिसाइल हमले
Updated on
02-11-2023 03:10 PM
गाजा पट्टी: इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) और इजरायली खुफिया शिन बेट ने कहा है कि उन्होंने गाजा के अंदर हमास की एंटी-टैंक मिसाइल यूनिट के प्रमुख को मार गिराया है। आईडीएफ ने एक संयुक्त बयान में कहा कि मुहम्मद अत्जर एक हवाई हमले में मारा गया। गाजा पट्टी में हमास की विभिन्न ब्रिगेडों में सभी एंटी-टैंक प्रणालियों के लिए अत्जर जिम्मेदार था। बयान में यह भी कहा गया कि वह नियमित आधार पर यूनिट की देखरेख कर रहा था और उसने इमरजेंसी सिस्टम को एक्टिव करने में मदद की थी।
शिन बेट ने की पहचान शिन बेट के निर्देशों के बाद आईडीएफ अत्जर की पहचान करने और उसे ढेर करने में सफल हुई। शिन बेट की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि टैंक-रोधी प्रणाली की उनकी कमान के दौरान इजरायली नागरिकों और आईडीएफ बलों के खिलाफ कई हमले किए गए। शिन बेट का कहना है कि जिस समय वह यूनिट को कमांड कर रहा था, उसने इजरायली नागरिकों और आईडीएफ बलों के खिलाफ कई टैंक रोधी मिसाइल हमले किए। हमास ने बुधवार को कहा कि इजरायल ने लगातार दूसरे दिन गाजा में रिहायशी इमारतों में बने शरणार्थी शिविरों पर हमले किए, जिससे कई लोग घायल हुए हैं।
एक और कमांडर ढेर इससे पहले गाजा में जबालिया शरणार्थी शिविर पर हवाई हमले हुए। आईडीएफ ने हमलों के बाद दावा किया कि उसने 'हमास की सेंट्रल जबालिया बटालियन के कमांडर इब्राहिम बियारी को खत्म कर दिया। बियारी सात अक्टूबर को आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार नेताओं में से एक था।' आईडीएफ ने बुधवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'आईडीएफ ने क्षेत्र में हमास की कमान और नियंत्रण को नुकसान पहुंचाया और बड़ी संख्या में आतंकवादियों को मार गिराया जो बियारी के साथ थे। इसके अलावा, हमले के बाद भूमिगत आतंकवादी बुनियादी ढांचे ध्वस्त हो गए।'
इजरायल के 326 सैनिकों की मौत दूसरी ओर हमास-नियंत्रित क्षेत्र में सेना के चल रहे जमीनी हमले के बीच गाजा पट्टी में आईडीएफ को भी नुकसान हुआ है। आईडीएफ ने मारे गए अपने नौ सैनिकों की पहचान की है। मृत सैनिकों की पहचान लेफ्टिनेंट एरियल रीच, कॉर्प आसिफ लुगर, सार्जेंट आदि डुनान, स्टाफ सार्जेंट हलेल सोलोमन, स्टाफ सार्जेंट एलेल मिशलोव्स्की, स्टाफ सार्जेंट आदि लियोन, कर्नल इडो ओवाडिया, सीपीएल लियोल सिम्नोविच और स्टाफ सार्जेंट रोई डावी के रूप में की गई। पिछले दिनों 11 इजरायल के सैनिक मारे गए। सात अक्टूबर को हमास के हमले के बाद से इजरायली सेना के कम से कम 326 सदस्यों की जान चली गई है।
पेरिस: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने अपने देश के परमाणु हथियारों को यूरोप में कहीं और तैनात करने का प्रस्ताव दिया है। मैक्रों ने कहा है कि वह फ्रांस के परमाणु हथियारों…
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के नेताओं को झूठ में महारत हासिल है। भारत के हाथों पिटने के बावजूद पाकिस्तान के नेता हालिया सैन्य संघर्ष को अपनी जीत बता रहे हैं। हद तो तब…
इस्लामाबाद: भारत के हाथों पिटने के बाद अब पाकिस्तान अब भारत के साथ शांति की गुहार लगा रहा है। बृहस्पतिवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान शांति…
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गुरुवार रात अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री मावलवी आमिर खान मुत्ताकी से फोन पर बातचीत की। जयशंकर ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करने के…
कराची में 12 मई को हजारों कट्टरपंथी नेताओं और आतंकवादियों ने पाकिस्तान सेना के समर्थन में रैली की। इस रैली में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और अहले सुन्नत वल जमात शामिल थे।…
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को पंजाब प्रांत के सियालकोट पसरूर छावनी में पाकिस्तानी सैनिकों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने भारत के अहंकार को…
वॉशिंगटन/नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया था। लेकिन शुरुआत में पश्चिमी देशों के अखबार ऐसा लग रहा था कि वो…
वॉशिंगटन/अंकारा: भारत के खिलाफ लगातार जहर उगलने वाले तुर्की के साथ अमेरिका ने एयर-टू-एयर मिसाइल बेचने का सौदा किया है। पाकिस्तान से लेकर गाजा तक कट्टरपंथी विचारधारा को फैलाने वाले तुर्की…
इस्लामाबाद: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान फिलहाल युद्धविराम समझौते के लिए तैयार हो गये हैं। जिसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अरब इस्लामिक देशों को फोन लगा रहे हैं, जिन्होंने…