गाजा में इजराइली डिफेंस फोर्स IDF ने फिलिस्तीनी पुरुषों और 2 बच्चों को निर्वस्त्र करके हिरासत में लिया। अमेरिकी मीडिया CNN ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के हवाले से ये जानकारी दी।
वीडियो में एक फुटबॉल स्टेडियम में फिलिस्तीनी हाथ पीछे बांधे, आधे कपड़ों में बैठे नजर आ रहे हैं। इनमें 2 बच्चे भी शामिल हैं। कुछ लोगों की आंखों पर पट्टी भी बंधी हुई है। वीडियो के कुछ हिस्सों में इन लोगों के हाथ सिर के ऊपर हैं और इजराइली सैनिक इन्हें ले जाते दिख रहे हैं।
फिलिस्तीनी महिलाएं भी हिरासत में, स्टेडियम में लगा इजराइली झंडा
CNN के मुताबिक, ये वीडियो गाजा के यारमोउक स्टेडियम का है। यहां एक NGO यूरो-मेडिटेरेनियन ह्यूमन राइट्स मॉनिटर को लोगों के हिरासत में लिए जाने की जानकारी मिली है। वीडियो के कुछ हिस्से में महिलाएं भी हिरासत में नजर आ रही हैं। फिलिस्तीनी महिलाएं पूरे कपड़ों में हैं और उनकी आंखों पर पट्टी है। स्टेडियम में इजराइली झंडा भी लगा हुआ है।
मामले की पुष्टि करने के लिए CNN ने इजराइली सेना से भी संपर्क किया। हालांकि फिलहाल उन्होंने इस मामले में कोई बयान नहीं दिया है। इससे पहले भी फिलिस्तीनियों के कपड़े उतरवाकर उन्हें हिरासत में लेने का मामला सामने आया था। तब IDF ने कहा था कि उन्होंने कपड़े उतरवाए थे ताकि इस बात की पुष्टि की जा सके कि उन लोगों के पास हथियार या विस्फोटक नहीं हैं।
गाजा में सीजफायर के लिए मिस्र-कतर में बातचीत
इजराइल और हमास के बीच 7 अक्टूबर से जंग जारी है। नवंबर में सात दिन का सीजफायर हुआ था। इसके बाद जंग और तेज हो गई। अब एक बार फिर इजिप्ट और कतर सीजफायर के लिए बैकडोर डिप्लोमैसी का सहारा ले रहे हैं।
दूसरी तरफ, गाजा में मरने वालों की तादाद बुधवार को 20 हजार का आंकड़ा पार कर गई। अल-जजीरा और न्यूयॉर्क टाइम्स ने इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन्स के हवाले से यह आंकड़ा जारी किया है।
दोनों पक्ष कुछ बताने को तैयार नहीं
रिपोर्ट के मुताबिक- गाजा में मरने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है और यही वजह है कि इजराइल और हमास दोनों पर अब ग्लोबल प्रेशर भी उतनी ही तेजी से बढ़ रहा है। पर्दे के पीछे बड़ी ताकतें जल्द से जल्द सीजफायर कराने की कोशिशों में जुटी हैं। इजराइल और हमास से सीधी बातचीत चल रही है, लेकिन सार्वजनिक तौर पर कोई कुछ बताने के लिए तैयार नहीं है।
रिपोर्ट में आगे कहा गया है- पिछले दिनों इजिप्ट ने हमास के सामने सीजफायर के लिए कुछ शर्तें रखी थीं, लेकिन बात नहीं बन सकी। अब कतर और इजिप्ट ने नए सिरे से बातचीत शुरू की है। हालांकि, इसमें कितनी कामयाबी मिलेगी, ये वक्त बताएगा।
नवंबर में सात दिन का सीजफायर हुआ था। तब हमास ने 100 बंधकों को छोड़ा था और इजराइल ने भी 240 फिलिस्तीनियों को रिहा किया था। अब कतर और इजिप्ट मिलकर ये कोशिश कर रहे हैं कि इस बार जो सीजफायर हो, वो कुछ दिन के लिए न होकर जंग के खात्मे की तरह हो। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं है कि हमास और इजराइल दोनों के सामने किस तरह प्रस्ताव रखे गए हैं।
सेंट्रल गाजा में घुसी इजराइली सेना
गाजा में इजराइली डिफेंस फोर्सेस (IDF) को एक बड़ी कामयाबी मिली है। फौज के नजरिए से देखें तो यह कामयाबी बहुत बड़ी है। इजराइली सेना सेंट्रल गाजा में घुस चुकी है।
माना जाता है कि हमास को सबसे ज्यादा डोनेशन सेंट्रल गाजा से ही मिलता है। यही वजह है कि इजराइल ने यहां अपने एलीट कमांडो यूनिट को भी मैदान में उतार दिया है। इजराइली एयरफोर्स के फाइटर जेट्स इन्हें कवर दे रहे हैं। इसके अलावा समंदर पर पैनी नजर रखी जा रही है, ताकि ईरान की तरफ से कोई हरकत न हो।
इजराइली सेना को शक है कि सेंट्रल गाजा में कुछ कॉम्पलेक्स ऐसे हैं, जिन पर बोर्ड तो कारोबारियों के लगे हैं, लेकिन इनका इस्तेमाल हमास के आतंकी करते हैं। ऐसे ही एक कॉम्पलेक्स को इजराइली सेना ने बुधवार को उड़ा भी दिया था। इसमें कई लोग मारे गए। सही संख्या सामने नहीं आई है।