ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी जाएंगे सऊदी अरब, 11 साल बाद किसी ईरानी नेता का दौरा, गाजा युद्ध पर होगी चर्चा
Updated on
07-11-2023 01:30 PM
तेहरान: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी अगले हफ्ते सऊदी अरब का दौरा करने वाले हैं। रायसी अगले रविवार को रियाद में होंगे और यहां पर राष्ट्रपति रायसी इजरायल-हमास युद्ध से जुड़े एक शिखर सम्मेलन को संबोधित करने वाले हैं। सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी एएफपी की तरफ से यह जानकारी दी गई है। 11 साल में यह पहला मौका होगा जब ईरान का कोई राष्ट्रपति सऊदी अरब का दौरा करेगा। रायसी ऐसे समय में रियाद जाएंगे जब दोनों देश सात साल बाद टूटे हुए रिश्तों को राजनयिक संबंधों की बहाली के साथ सामान्य करने पर सहमत हुए हैं। इस साल मार्च में चीन की मध्यस्थता में एक समझौते का ऐलान हुआ था जिसे शांति समझौते के तौर पर जाना जाता है।
साल 2012 के बाद पहली बार सऊदी अरब में हो रहे शिखर सम्मेलन का आयोजन इस्लामिक सहयोग संगठन यानी ओआईसी की तरफ से किया जा रहा है। इस संगठन का मुख्यालय सऊदी के शहर जेद्दा में है और इसमें 57 मुस्लिम देश शामिल हैं। इस सम्मेलन से पहले गाजा में जारी युद्ध पर अरब लीग के नेताओं की रियाद में एक इमरजेंसी मीटिंग होनी है। शिखर सम्मेलन की योजना से परिचित सूत्र के हवाले से यह जानकारी सामने आई है। रायसी से पहले साल 2012 में ईरान के तत्कालीन राष्ट्रपति अहमदी नेज्जाद ने सऊदी अरब का दौरा किया था।
पहली बार फोन कॉल पर बात रायसी और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के बीच 12 अक्टूबर को पहली फोन कॉल हुई थी। इसमें दोनों नेताओं ने फिलिस्तीन के लिए समर्थन जताया था। ईरान की सरकार न्यूज एजेंसी इरना की तरफ से कहा गया था कि दोनों नेताओं ने फिलिस्तीन के खिलाफ युद्ध अपराधों को खत्म करने की जरूरत पर बल दिया था। कोई भी देश इजरायल को मान्यता नहीं देता है। हालांकि युद्ध से पहले सऊदी अरब अमेरिका की मध्यस्थता के साथ इजरायल के साथ संबंधों को सामान्य करने की संभावना पर चर्चा कर रहा था। ईरान पर लंबे समय से हमास को वित्तीय और सैन्य सहायता प्रदान करने का आरोप लगता रहा है।
युद्ध को लेकर परेशान सऊदी ओआईसी की तरफ से बार-बार गाजा में नागरिकों पर हो रहे हमलों का विरोध किया गया है। सऊदी अरब के अधिकारी युद्ध के संभावित विस्तार को लेकर बहुत चिंतित हैं। उनका मानना है कि यह युद्ध मोहम्मद बिन सलमान के विजन 2030 सुधार एजेंडे को पटरी से उतार सकता है। सात अक्टूबर को हमास ने अचानक इजरायल पर हमला बोल दिया था। इसके बाद इजरायल ने संगठन को खत्म करने की कसम खाई थी। इजरायली अधिकारियों का कहना है कि हमास के हमले में 1400 से ज्यादा इजरायली नागरिक मारे गए थे। जबकि 240 लोगों को बंधक बना लिया गया था। जबकि गाजा में अब तक 10000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है जिसमें 4000 से ज्यादा बच्चे शामिल हैं।
नई दिल्ली/मास्को/ बीजिंग: चीन से जैसे महाशक्तिशाली दुश्मन से घिरे भारत ने भी आखिरकार हाइपरसोनिक मिसाइलों की दुनिया में बहुत बड़ी सफलता हासिल कर ली है। भारत ने करीब 1500 किमी…
यरुशलम: इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सीजेरिया स्थित आवास पर हमला हुआ है। इजरायल की आंतरिक खुफिया एजेंसी शिन बेट और पुलिस ने शनिवार शाम को बताया कि सीजेरिया में नेतन्याहू…
तेहरान: ईरान ने गुप्त रूप से अपने सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के उत्तराधिकारी को चुन लिया गया है। बीमार चल रहे 85 वर्षीय अली खामेनेई के दूसरे बेटे मोजतबा खामेनेई…
ढाका: बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुखिया के रूप में सत्ता संभालने के बाद मोहम्मद यूनुस ने वादा किया था कि वह देश में अल्पसंख्यकों और राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ हो…
लीमा: चीन ने अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से ठीक पहले बड़ा कदम उठाया है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अमेरिका के पड़ोसी लैटिन अमेरिका महाद्वीप में एक…
बीजिंग: चीन के वैज्ञानिकों ने पहली बार चंद्रमा के सुदूर हिस्से के रहस्य को सुलझाने का कारनामा कर दिखाया है। पहली बार चीनी वैज्ञानिक और उनके अमेरिकी सहयोगी चंद्रमा के दूर…
इस्लामाबाद: पाकिस्तान और चीन के बीच बलूचों के हमलों को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है। बलूच विद्रोही चाइना पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर (CPEC) को बनाने में लगे चीनी इंजीनियरों पर लगातार…
तेहरान: ईरान ने हालिया वर्षों में अपनी सैन्य ताकत को बढ़ाने के लिए लगातार काम किया है। सैन्य महत्वाकांक्षाओं के साथ-साथ ईरान ने अंतरिक्ष में भी अपनी क्षमताओं को दिखाया…
लाहौर । पाकिस्तान की लाहौर हाई कोर्ट में एक वकील ने याचिका दायर कर पूरे मुल्क में न्यूनतम भत्ता बढ़ाने की मांग की है। एडवोकेट फहमीद नवाज अंसारी का दावा है…