Select Date:

1.8 करोड़ का पड़ा एक, इन सुपर स्टार्स ने टीमों को कर दिया बर्बाद, IPL 2024 से छुट्टी होनी तय

Updated on 01-06-2023 07:14 PM

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की समाप्ति हो चुकी है। 16वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर खिताब को अपने नाम किया। इस सीजन के लिए हुई नीलामी में सीएसके समेत सभी फ्रेंचाइजियों ने खिलाड़ियों पर मोटी रकम खर्च की लेकिन इसके बावजूद उन्हें निराशा हाथ लगी। 16वें सीजन में ऐसे ही कुछ खिलाड़ी रहे जिनपर भारी भरकम खर्च किया गया लेकिन उन्होंने अपनी टीम चूना लगा दिया।

सीएसके के लिए घाटे का सौदा रहा बेन स्टोक्स

इस लिस्ट में पहला नाम आता है तो बेन स्टोक्स का। इंग्लैंड टेस्ट के कप्तान को सीएसके ने ऑक्शन में 16 करोड़ 25 लाख में अपनी टीम के साथ जोड़ा था लेकिन उन्हें 16वें सीजन में सिर्फ दो मैच में खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 15 रन बनाए। इस तरह सीएसके के लिए बेन स्टोक्स का एक रन 1.8 करोड़ से भी अधिक का पड़ गया।

सैम करन ने भी डुबोई पंजाब की लुटिया

आईपीएल के इतिहास में सैम करन ऑक्शन में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बने। पंजाब किंग्स ने उन्हें 18.50 करोड़ में खरीदा था लेकिन उम्मीद के मुताबिक वे अपना खेल नहीं दिखा सके। 16वें सीजन में करन पंजाब के लिए कुल मैच में मैदान पर उतरे जिसमें उन्होंने सिर्फ 10 विकेट लिए और बल्लेबाजी में 276 रन बनाए। इस तरह के पंजाब के लिए सैम करन के द्वारा लिया गया एक विकेट 1.85 करोड़ का पड़ा जबकि एक रन 6.70 लाख का पड़ गया।

बॉलिंग में ग्रीन ने लगाया मुंबई को चूना

ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को भी मुंबई इंडियंस भारी भरकम रकम दिया। मुंबई ने ग्रीन को 17.50 करोड़ में खरीदा था। हालांकि उन्होंने बल्लेबाजी में तो कुछ हद तक अपनी टीम की भरपाई करने की कोशिश जरूर की लेकिन गेंदबाजी उनकी बहुत लचर रही। उन्होंने पूरे सीजन में 16 मैच खेलकर 6 विकेट ही ले पाए। इस तरह मुंबई के लिए उनका एक विकेट लगभग तीन करोड़ का पड़ा लेकिन बैटिंग उनकी दमदार रही।

केएल राहुल भी रहे लखनऊ के लिए महंगा सौदा

लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल आईपीएल के 16वें सीजन में सिर्फ 9 मैच ही खेल पाए। टीम ने उन्हें 17 करोड़ की बड़ी रकम में रिटेन किया था। राहुल के लिए आईपीएल 2023 कुछ खास नहीं रहा था और चोटिल होकर बाहर हो गए थे। हालांकि बाहर होने से पहले उन्होंने 2 अर्धशतक के साथ 274 रन बना। इस तरह लखनऊ को राहुल का एक रन करीब 6 लाख का पड़ गया।

शतक के बाद बुरी तरह फ्लॉप हुए ब्रूक

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 16वें सीजन में शतकीय पारी खेलने वाले हैरी ब्रूक ने भी पूरी तरह से निराश किया। ब्रूक ने 10 मैच खेलकर सिर्फ 190 रन बना सके, जिसमें एक शतक शामिल रहा। उनके शतक को छोड़ दें तो 9 मैच में वे सिर्फ 90 रन ही बना सके। इस तरह 13.25 करोड़ में बिकने वाले ब्रूक का एक रन हैदराबाद को करीब 7 लाख का पड़ गया।

गेंदबाजी में बेअसर रहे शार्दुल

तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए घाटे का सौदा साबित हुए। केकेआर ने शार्दुल करो 10.75 करोड़ में खरीदा था लेकिन वह अपनी टीम के लिए 16वें सीजन में 11 मैच खेलकर सिर्फ 7 विकेट ही ले पाए। इस तरह केकेआर के लिए शार्दुल का एक विकेट 1.53 करोड़ का पड़ गया।

जोफ्रा का हाल रहा बेहाल

मुंबई के लिए जोफ्रा आर्चर का भी हाल कुछ ऐसा ही रहा। आर्चर को मुंबई ने अपनी टीम में 10 करोड़ में खरीदा था। हालांकि वह चोटिल होने के कारण सिर्फ 5 मैच में ही खेल जिसमें उन्हें दो विकेट मिल पाया। इस तरह आर्चर का एक विकेट मुंबई के लिए 16वें सीजन में 5 करोड़ का पड़ गया।

आवेश खान ने भी टीम का कराया नुकसान

लखनऊ के ही आवेश खान भी अपने रकम के अनुसार प्रदर्शन से न्याय नहीं कर सके। लखनऊ ने आवेश खान को 10 करोड़ में रिटेन किया था लेकिन वह 16वें सीजन में बुरी तरह से फ्लॉप हुए। वे 9 मैच में सिर्फ 8 विकेट ले पाए। इस तरह उनका एक विकेट लखनऊ को 1.25 करोड़ का पड़ गया।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 29 April 2025
पहलगाम अटैक की रिपोर्टिंग को लेकर भारत ने सोमवार को कई पाकिस्तानी यू-ट्यूब चैनल्स पर बैन लगा दिया है। इनमें क्रिकेटर शोएब अख्तर, डॉन न्यूज, समा टीवी और जिओ न्यूज…
 29 April 2025
नई दिल्ली: पहले सीजन की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2025 कुछ खास नहीं रहा। लगातार हार के कारण राजस्थान के लिए प्लेऑफ का समीकरण भी गड़बड़ हो गया है,…
 29 April 2025
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीते 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले से पूरे भारत में रोष में है। इस घटना में 26 टूरिस्टों ने अपनी जान गंवाई। इस घटना…
 29 April 2025
नई दिल्ली: वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 35 गेंद में शतक लगाकर तहलका मचा दिया। राजस्थान रॉयल्स के लिए 14 साल के इस बल्लेबाज ने 38 गेंद में…
 29 April 2025
नई दिल्ली: बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर गांव में संजीव सूर्यवंशी के घर 27 मार्च 2011 को एक बच्चे का जन्म हुआ, जिसका नाम वैभव रखा गया। वैभव के जन्म…
 29 April 2025
जयपुर: बिहार की राजधानी पटना से लगभग 100 किलोमीटर दूर है समस्तीपुर, जिसके नाम का डंका बीती रात से क्रिकेट की दुनिया पर बज रहा है। वजह वैभव सूर्यवंशी हैं। समस्तीपुर…
 29 April 2025
नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स अब इससे उबरने की कोशिश करेगी। दिल्ली कैपिटल्स का 10वां मैच कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ है।…
 28 April 2025
मुंबई: लखनऊ सुपरजायंट्स के मेंटोर जहीर खान का मानना है कि ऋषभ पंत एक कप्तान के रूप में सभी सही कसौटियों पर खरे उतर रहे हैं, लेकिन इस आईपीएल में खराब…
 28 April 2025
दुबई: भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड में लगातार पांच टेस्ट मैचों में मैदान पर उतारने के खिलाफ सतर्क करते हुए कहा कि इस शीर्ष तेज गेंदबाज को…
Advertisement