ऐसे में राजस्थान को दो चीजों पर निर्भर रहना होगा। पहला ये कि अपने चारों मैच में जीत के साथ-साथ उसे अपने रन रेट को भी बेहतर करके रखना होगा। दूसरा ये की टॉप की पांच टीमों में से किसी दो लगातार हार मिले, जिससे वह 16 अंक तक नहीं पहुंच पाए। ऐसी स्थिति में रन रेट के आधार पर 14 अंक के साथ भी राजस्थान के पास मौका होगा कि वह प्लेऑफ में पहुंचे, लेकिन पॉइंट्स टेबल में ऊपर की चार टीमें जिस तरह से खेल रही है उसे देखें तो राजस्थान के लिए कोई मौका बनता हुआ नहीं दिखा रहा है।