आईफोन 12 से होता है बहुत ज्यादा रेडिएशन... फ्रांस की सरकारी एजेंसी का दावा, बाजार से वापस लेने की मांग
Updated on
14-09-2023 01:47 PM
पेरिस: फ्रांस की एक सरकारी निगरानी एजेंसी ने यह कहते हुए एप्पल को फ्रांसीसी बाजार से आईफोन 12 को वापस लेने का आदेश दिया है कि इसके विद्युत-चुंबकीय विकिरण का स्तर बहुत अधिक है। नेशनल फ्रीक्वेंसी एजेंसी ने मंगलवार को एक बयान में एप्पल से पहले से उपयोग में लाए जा रहे फोन के वास्ते इस गड़बड़ी को शीघ्र दूर करने के लिए सभी उपलब्ध उपाय करने को कहा। यह एजेंसी लोगों पर रेडियो-इलेक्ट्रिक फ्रीक्वेंसी तथा विद्युत-चुंबकीय विकिरण के प्रभाव की निगरानी करती है।
एजेंसी ने एक बयान में कहा कि आईफोन 12 के संबंध में सुधार के जो भी कदम उठाए जाएंगे, उनकी वह निगरानी करेगी और यदि ये कारगर नहीं पाए जाएंगे तो पहले ही बेचे जा चुके फोन एप्पल को वापस लेने होंगे। लेकिन एप्पल ने भिन्न राय प्रकट करते हुए कहा कि उसका उपकरण विकिरण से संबंधित सभी विनियमों के पैमाने पर खरा उतरता है।
एजेंसी ने कहा कि उसने हाल में आईफोन 12 समेत 141 मोबाइल फोन की विद्युत-चुंबकीय तरंगों को लेकर जांच की थी। इसने कहा कि जांच में पाया गया कि हाथ में या जेब में रखे होने की स्थिति में फोन के परीक्षण के दौरान विद्युत-चुंबकीय ऊर्जा अवशोषण 5.74 वाट प्रति किलोग्राम था जो यूरोपीय संघ के चार वाट प्रति किलोग्राम के मानक से अधिक है। इसने कहा कि आईफोन 12 में भी विकिरण अधिक पाया गया।
वहीं, अमेरिकी कंपनी एप्पल ने कहा कि उसके आईफोन 12 को कई अंतरराष्ट्रीय निकायों से प्रमाणित किया गया है तथा यह दुनियाभर में विकिरण के मान्य विनियमों और मापदंडों पर खरा उतरता है। इसने कहा कि उसने कंपनी और तृतीय पक्ष की प्रयोगशालाओं द्वारा किए गए विभिन्न परीक्षणों के परिणाम फ्रांसीसी कंपनी को सौंपे हैं।
पेरिस: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पर बेहद गंभीर आरोप लगे हैं। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें कैमरे के सामने एक सफेद पाउच छिपाते हुए देखा जा…
मॉस्को/नई दिल्ली: आतंकवाद के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर में रूसी एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 पाकिस्तानी खतरों के खिलाफ ढाल बनकर खड़ा रहा है। एस400 ट्रायम्फ, बराक 8 MRSAM (मध्यम दूरी…
इस्लामाबाद: भारत के साथ हुए हालिया संघर्ष में पाकिस्तान को तुर्की से जबरदस्त समर्थन मिला है। तुर्की ने ड्रोन और दूसरे हथियार देकर पाकिस्तान की मदद की, जिनका इस्तेमाल उसने…
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि भारत सिंधु जल संधि को निलंबित नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि इस समझौते की शर्तें भारत को इस…
ढाका: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग को प्रतिबंधित कर दिया है। इससे अवामी लीग के लिए आगामी चुनावों में भाग लेने के सभी रास्ते…