Select Date:

पाकिस्तान का शह पाकर कश्मीर-कश्मीर चिल्लाया हमास, फिलिस्तीन के हालात से कर दी तुलना

Updated on 06-11-2023 01:35 PM
इस्लामाबाद: गाजा को जंग में झोंकने वाला हमास अब पाकिस्तान की शह पर कश्मीर-कश्मीर चिल्ला रहा है। हमास के एक बड़े आतंकवादी ने तो पाकिस्तान के एक राजनेता के साथ मुलाकात के दौरान फिलिस्तीन के वर्तमान हालात की तुलना कश्मीर से कर दी है। यह वही हमास है, जिसने एक स्वतंत्र फिलिस्तीनी राज्य की चाह में गाजा को नर्क बना दिया है। लोगों के पास न तो खाना है और ना ही पानी। बिजली और दूसरी सुख सुविधाओं की बात तो छोड़ ही दीजिए। गाजा के किसी भी अस्पताल में अब कोई भी बेड खाली नहीं बचा है। गाजा की यह हालत 7 अक्टूबर को हमास के इजरायल पर किए गए आत्मघाती हमलों के बाद हुई है। हमास ने अपने लड़ाकों के लिए गाजा की सुरंगों में लंबी तैयारी कर रखी है, लेकिन उसने आम लोगों को उनके हालात पर छोड़ दिया है। हमास ने खुद कई बार सार्वजनिक तौर पर कहा है कि वह गाजा के लोगों के प्रति जिम्मेदार नहीं हैं।


हमास का खुला समर्थन कर रहा पाकिस्तान

हमास के इजरायल पर किए गए हमले का पाकिस्तान खुला समर्थन कर रहा है। अब इसी समर्थन को और ज्यादा मजबूत करने के लिए पाकिस्तान के कट्टरपंथी राजनेता मौलाना फजलुर रहमान ने रविवार को कतर में हमास के सर्वोच्च नेता इस्माइल हानिया और पूर्व प्रमुख खालिद मशाल से मुलाकात की। फजलुर रहमान को मौलाना डीजल के नाम से भी जाना जाता है। वह जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) का प्रमुख है। फजलुर रहमान गाजा के प्रति समर्थन दिखाने और पाकिस्तान में खुद को फिलिस्तीन का सबसे बड़ा हिमायती बताने के लिए कतर पहुंचे हैं। इसका फायदा उन्हें आगामी चुनावों में मिल सकता है। पाकिस्तान में फिलिस्तीन के पक्ष में लगातार रैलियां निकाली जा रही हैं। ऐसे में मौलाना फजलुर रहमान अरब देशों के नेताओं के साथ मिलकर गाजा पर माहौल बनाने की कोशिश में है।

मौलाना फजलुर रहमान से क्या बोला हमास चीफ

जेयूआई-एफ के प्रवक्ता असलम गौरी ने मौलाना फजलुर रहमान और इस्माइल हानिया के बीच बैठक के बारे में बताते हुए कहा कि दोनों पक्षों ने फिलिस्तीन मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की। मौलाना फजलुर रहमान के एक्स (ट्विटर) पर कहा कि, "जेयूआई-एफ प्रमुख ने गाजा में इजरायली अत्याचारों के मद्देनजर फिलिस्तीन के लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की और एकजुटता व्यक्त की।" बैठक के दौरान, हानिया ने मुसलमानों से इजरायली आक्रामकता के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया - जिसमें 7 अक्टूबर से लगभग 10,000 फिलिस्तीनियों की मौत का दावा किया गया है। हानिया ने कहा, "यह मुस्लिम उम्माह की जिम्मेदारी है कि वह इजरायली अत्याचारों के खिलाफ एकजुट हो।"

हमास ने कश्मीर पर उगला जहर

इस बीच हमास के नंबर दो नेता खालिस मशाल ने कश्मीर राग भी अलापा। उसने कश्मीर की तुलना फिलिस्तीन से कर दी। मशाल ने कहा, ''कश्मीर और फिलिस्तीन में जारी अत्याचार मानवाधिकार अधिवक्ताओं के चेहरे पर एक तमाचा है।'' मशाल यह भूल गया कि कश्मीर के हालात पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से भी अच्छे हैं, जहां रोज-रोज आतंकी हमलों के खौफ में लोग जी रहे हैं। कश्मीर में जी-20 की बैठक का आयोजन किया गया। स्कूल, मॉल और सिनेमाहॉल पूरी क्षमता के साथ काम कर रहे हैं। लोगों को हर जगह आने-जाने की स्वतंत्रता है और पर्यटकों की संख्या में हर महीने इजाफा हो रहा है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 16 May 2025
पेरिस: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने अपने देश के परमाणु हथियारों को यूरोप में कहीं और तैनात करने का प्रस्ताव दिया है। मैक्रों ने कहा है कि वह फ्रांस के परमाणु हथियारों…
 16 May 2025
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के नेताओं को झूठ में महारत हासिल है। भारत के हाथों पिटने के बावजूद पाकिस्तान के नेता हालिया सैन्य संघर्ष को अपनी जीत बता रहे हैं। हद तो तब…
 16 May 2025
इस्लामाबाद: भारत के हाथों पिटने के बाद अब पाकिस्तान अब भारत के साथ शांति की गुहार लगा रहा है। बृहस्पतिवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान शांति…
 16 May 2025
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गुरुवार रात अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री मावलवी आमिर खान मुत्ताकी से फोन पर बातचीत की। जयशंकर ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करने के…
 15 May 2025
कराची में 12 मई को हजारों कट्‌टरपंथी नेताओं और आतंकवादियों ने पाकिस्तान सेना के समर्थन में रैली की। इस रैली में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और अहले सुन्नत वल जमात शामिल थे।…
 15 May 2025
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को पंजाब प्रांत के सियालकोट​​​​​ पसरूर छावनी में पाकिस्तानी सैनिकों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने भारत के अहंकार को…
 15 May 2025
वॉशिंगटन/नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया था। लेकिन शुरुआत में पश्चिमी देशों के अखबार ऐसा लग रहा था कि वो…
 15 May 2025
वॉशिंगटन/अंकारा: भारत के खिलाफ लगातार जहर उगलने वाले तुर्की के साथ अमेरिका ने एयर-टू-एयर मिसाइल बेचने का सौदा किया है। पाकिस्तान से लेकर गाजा तक कट्टरपंथी विचारधारा को फैलाने वाले तुर्की…
 15 May 2025
इस्लामाबाद: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान फिलहाल युद्धविराम समझौते के लिए तैयार हो गये हैं। जिसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अरब इस्लामिक देशों को फोन लगा रहे हैं, जिन्होंने…
Advertisement