इंदौर में क्राइम ब्रांच का 'ऑपरेशन लोटस', बड़े ऑनलाइन सट्टेबाजी रैकेट का खुलासा, पुलिस ने नौ जुआरियों को किया गिरफ्तार
Updated on
22-10-2024 11:26 AM
इंदौर: शहर में क्राइम ब्रांच ने ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले अंतरराज्यीय गैंग के नौ सदस्यों को गिरफ़्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से मोबाइल, लैपटॉप, एटीएम कार्ड सहित नकदी रुपये ज़ब्त किए हैं।
मुखबिर की सूचना पर लिया एक्शन
क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सिलिकॉन सिटी में आरोपियों द्वारा ऑनलाइन क्रिकेट का सट्टा खिलाया जा रहा था। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और नौ आरोपियों को सट्टा खेलते पकड़ लिया। पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपियों के तार कई राज्यों से जुड़े हैं।
आरोपियों से जब्त हुआ लाखों का सामान
क्राइम ब्रांच की टीम को आरोपियों ने बताया कि ‘लोटस’ एप के माध्यम से खेलों में इंटरनेट से ग्राहकों को आईडी बनाकर ऑनलाइन सट्टा का संचालन कर रहे थे। आरोपियों के कब्जे से पुलिस को 20 मोबाइल, 02 लैपटॉप, 08 एटीएम, 18 हजार 250 रुपये नकद व ऑनलाइन सट्टे के करोड़ों का हिसाब किताब मिला है, जिसे जब्त कर लिया गया है। आरोपियों से पूछताछ में अभी और खुलासे होने की उम्मीद है।
ये आरोपी हुए गिरफ़्तार
पुलिस को आरोपियों के पास जो सामान मिला, उसे जब्त कर लिया गया है। वह नंदनीय है। चंदन मोरे निवासी जिला गोरखपुर, धीरज राठौर निवासी अलीराजपुर, दीपक कुशवाह निवासी जबलपुर, नितिन गर्ग निवासी जबलपुर, विशाल बागडे निवासी बालाघाट, भारत सिंह निवासी जिला सरसा, विजय पाल निवासी अलीराजपुर, आकाश निवासी जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ और अमन पाटिल निवासी नागपुर को पकड़ा है।
भोपाल। पूर्व गृह मंत्री व महाराष्ट्र चुनाव में गोंदिया-भंडारा लोकसभा कलस्टर प्रभारी बनाए गए I डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा व महायुति गठबंधन कि प्रचंड जीत पर कहा कि महाराष्ट्र…
बड़े तालाब किनारे स्थित होटल लेक व्यू अशोक को 150 कमरों का बनाया जाएगा। होटल में इस तरह की वर्ल्ड क्लास सुविधाएं जुटाई जाएंगी ताकि राजधानी में बड़े आयोजन आसानी…
भोपाल। राजधानी के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू हो गई है। अब यहां करंसी एक्सचेंज काउंटर भी खुल गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी…
भोपाल। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 479 के अंतर्गत संबंधित अपराध में अलग-अलग शर्तों के अंतर्गत आधी या एक-तिहाई सजा काट चुके विचाराधीन कैदियों को जमानत पर रिहा करने…
भोपाल। जिले में विकास और कानून व्यवस्था के कामों के लिए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) जिम्मेदार होंगे। उनकी जिम्मेदारी है कि वे जिले में व्यवस्था बनाएं। यदि कोई नियम विरुद्ध…
भोपाल। डिजिटल दुनिया के विस्तार ने अपराधियों के हाथ में ठगी का नया मायाजाल दे दिया है। अब ठग वेश बदलकर आपसे मिलने का जोखिम नहीं लेते। वे इंटरनेट मीडिया, ई-मेल…