गोल्ड रिजर्व बढ़ गया
बीते सप्ताह अपने गोल्ड रिजर्व या स्वर्ण भंडार में बढ़ोतरी हुई है। रिजर्व बैंक के मुताबिक 31 जनवरी 2025 को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत के स्वर्ण भंडार (Gold reserves) में $1242 Million की बढ़ोतरी हुई है। इसी के साथ अब अपना सोने का भंडार बढ़ कर USD 70.893 Billion पर पहुंच गया है।
एसडीआर में बढ़ोतरी
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, बीते सप्ताह भारत के स्पेशल ड्रॉइंग राइट या विशेष आहरण अधिकार (SDR) में मामूली बढ़ोतरी हुई है। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान एसडीआर में 29 Million डॉलर का इजाफा हुआ है। अब यह बढ़ कर 17.889 बिलियन डॉलर का हो गया है। इसी सप्ताह अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास रखे हुए देश के रिजर्व मुद्रा भंडार में 14 Million डॉलर की कमी हुई है। अब यह घट कर $ 4.141 Billion का रह गया है।
पाकिस्तान का फिर घटा भंडार
अपने पड़ोसी देश, पाकिस्तान को इन दिनों विदेशी मुद्रा भंडार की जबरदस्त किल्लत झेलनी पड़ रही है। बीते 31 जनवरी 2025 को समाप्त सप्ताह के दौरान भी वहां के विदेशी मुद्रा भंडार में 8 मिलियन डॉलर की कमी देखी गई है। इसी के साथ अब वहां का विदेशी मुद्रा भंडार घट कर 16.044 बिलियन डॉलर का रह गया है।