भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे वनडे में 6 विकेट से हराया। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम पर मेहमान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 215 रन का स्कोर बनाया। जवाब में भारत ने 40.4 ओवर में 220/4 स्कोर कर जीत हासिल कर ली।
इस जीत से भारतीय टीम ने तीन मैच की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। यह भारत की दक्षिण अफ्रीका पर दूसरी क्लीन स्वीप है। इससे पहले, साल 2019 में भारत ने तीन वनडे की घरेलू सीरीज में भी 3-0 से व्हाइटवॉश किया था।
मंधाना ने 90 रन बनाए
भारत की ओर से ओपनर स्मृति मंधाना ने लगातार तीसरे मैच में 50+ स्कोर किया। उन्होंने 83 गेंदों में 11 चौके की मदद से 90 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए मंधाना और शेफाली ने सतर्क शुरुआत की। मंधाना ने छठे ओवर में नेदिन डि क्लर्क के खिलाफ तीन चौके लगाकर यह दिखाया कि वह पूरी लय में हैं। अगले ओवर में आयोबोंगा खाकाके खिलाफ शेफाली ने चौका जड़ा। 12वें ओवर में तुमी सेखुकुने ने शेफीली को आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई।
वहीं मंधाना ने 18वें ओवर में नोनदुमिसो शेनगेस के खिलाफ चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं 90 रन पर नॉनकुलुलेको म्लाबा ने फाइनल लेग पर कैच करवा कर पवेलियन भेजा।
मंधाना के 3500 रन पूरे
मंधाना के वनडे में 3500 रन पूरे हुए। वे इस मुकाम तक पहुंचने वाली तीसरी भारतीय बैटर बनीं। उनके 3,585 रन हो गए हैं।
3 मैच की द्विपक्षीय वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बनीं स्मृति मंधाना
मंधाना एक द्विपक्षीय वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका की कप्ताना लॉरा वोल्वार्ट के नाम दर्ज था। वोल्वार्ट ने इस साल श्रीलंका के खिलाफ खेली गई घरेलू वनडे सीरज में 335 रन बनाए थे। अब वोल्वार्ट दूसरे पायदान पर खिसक गई हैं।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज की धाकड़ खिलाड़ी हेली मैथ्यूज हैं, जिन्होंने 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ खेली वनडे सीरीज में उम्दा प्रदर्शन करते हुए 325 रन बनाए थे।
अफ्रीकी कप्तान लॉरा वॉल्वॉर्ट ने खेली अर्धशतकीय पारी
कप्तान वॉल्वॉर्ट ने पहले विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी की। इस स्कोर पर वॉल्वॉर्ट को अरुंधति रेड्डी ने आउट किया। वॉल्वॉर्ट ने 61 रन बनाए। ब्रिट्स ने 38 रन बनाए। 104 रन के टीम स्कोर पर 2 विकेट गंवाने वाली अफ्रीकी टीम का खेल फिर धीमा हो गया और टीम में 215/8 का स्कोर ही बना पाई।