अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने भारतीय मेन्स फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमैक को कोच के पद से हटा दिया है।
हाल ही में इगोर स्टिमैक की कोचिंग में भारत फीफा विश्व कप 2026 क्वालीफायर के तीसरे दौर में प्रवेश करने में विफल रहा और AFC एशियाई कप 2024 के ग्रुप चरणों से बाहर हो गया था।
AIFF ने यह निर्णय फीफा विश्व कप 2026 क्वालीफायर में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद लिया है। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के सीनियर अधिकारियों ने 16 जून को एक वर्चुअल बैठक की। बैठक की अध्यक्षता AIFF के उपाध्यक्ष एन ए हारिस ने की।
बैठक में शामिल कार्यवाहक महासचिव एम. सत्यनारायण ने मीडिया को बताया की सीनियर पुरुष नेशनल टीम के फीफा वर्ल्ड कप 2026 क्वालीफिकेशन अभियान के खराब प्रदर्शन को देखते हुए, AIFF सदस्यों ने सर्वसहमति से कहा की टीम को आगे ले जाने के लिए नया मुख्य कोच होना बहुत जरुरी है।
सत्यनारायण ने कहा की इगोर स्टिमैक को उनके कार्यकाल पूरा होने का नोटिस AIFF सचिवालय द्वारा जारी कर दिया गया है। हम उन्हें भारतीय फुटबॉल के लिए किए गए प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देते हैं।
2019 में बनाए गए थे कोच
1998 फीफा विश्व कप में क्रोएशिया की लिए ब्रॉन्ज जीतने वाले इगोर स्टीमैक ने 15 मई 2019 को ब्लू टाइगर्स के हेड कोच की भूमिका संभाली थी। इगोर का हेड कोच के रूप में उनका आखिरी कार्यकाल फीफा वर्ल्ड को 2026 क्वालीफायर था। हाल ही में हुए क्वालीफायर मैच में भारतीय टीम कुवैत और अफगानिस्तान जैसी टीम के खिलाफ संघर्ष करती हुई दिखाई दी थी।
इगोर का कार्यकाल विवादों और परिणामों से भरा रहा
इगोर को हमेशा अपने निर्णय, टीम सिलेक्शन और खेल प्रबंधन के लिए आलोचना झेलनी पड़ी। 56 वर्षीय इगोर स्टिमक ने पूर्व भारतीय कोच स्टीफन कॉन्सटेनटाइन के जाने के बाद 2019 में भारतीय टीम की बागडोर संभाली थी।
उनके नेतृत्व में भारत ने चार प्रमुख ट्रॉफी जीती, जिनमें दो सैफ चैंपियनशिप, एक इंटरकांटिनेंटल कप और एक तीन देशों की सीरीज शामिल है। उन्होंने 2023 में इंडिया को SAFF चैंपियनशिप और इंटरकॉन्टिनेंटल कप सहित तीन कप जिताया था। लेकिन उनके गेम प्लान पर हमेशा सवाल उठता रहा।
खराब रेफरिंग के कारण भारत बाहर हुआ था
FIFA वर्ल्ड कप 2026 में भारत के पहुंचने की उम्मीदें तब खत्म हो गई हैं। जब उसे कतर ने क्वालिफायर्स मैच में 2-1 से हरा दिया। अगला FIFA वर्ल्ड कप 11 जून, 2026 से अमेरिका, मेक्सिको और कनाडा में होना है। बीते मंगलवार को दोहा के जसीम बिन अहमद स्टेडियम में भारत और कतर के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम शुरुआत से ही आगे चल रही थी। हालांकि, खराब रेफरिंग के कारण कतर को पहली बढ़त मिली और टीम ने 2-1 से मैच जीत लिया। इसी के साथ भारत वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स के तीसरे राउंड में पहुंचने से चूक गया था।