न्यूजीलैंड ने दुबई में शुक्रवार को विमेंस टी-20 वर्ल्डकप 2024 में भारत को 58 रन से हरा दिया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 160 रन बनाए। टारगेट का पीछा कर रही भारतीय टीम 19 ओवर में 102 रन पर ऑलआउट हो गई।
इस मुकाबले में कीवी पारी के दौरान अमेलिया केर के रनआउट को लेकर कन्फ्यूजन हुआ। जिसकी वजह से मैच करीब 7 मिनट तक रुका रहा। ऋचा घोष ने छठे ओवर में न्यूजीलैंड की ओपनर सूजी बेट्स का आसान-सा कैच छोड़ दिया। ब्रुक हॉलिडे ने दीप्ति शर्मा को जीवन दान दिया।
1. अरुंधती की गेंद पर विकेटकीपर ऋचा घोष ने सूजी बेट्स का कैच छोड़ा
न्यूजीलैंड की पारी के छठे ओवर की चौथी गेंद पर विकेटकीपर ऋचा घोष ने कप्तान सूजी बेट्स का कैच छोड़ दिया। उस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 50 रन था। अरुंधती ने मिडिल स्टंप पर बॉल डाली। बेट्स जज नहीं कर पाई और उसे ऊपर उठा दिया। बॉल विकेट के पीछे काफी ऊंची उठ गई। भारतीय विकेटकीपर ऋचा घोष बॉल के नीचे तो पहुंच गई, लेकिन कैच नहीं पकड़ सकीं।
2. श्रेयांका पाटिल ने बेट्स का शानदार कैच लिया
8वें ओवर की चौथी गेंद पर श्रेयांका पाटिल ने अरुंधति रेड्डी की गेंद पर न्यूजीलैंड की कप्तान सूजी बेट्स का बाउंड्री लाइन पर शानदार कैच लिया। सूजी बेट्स ने 24 गेंदों पर 27 रन बना कर आउट हुईं।
3. रनआउट पर कनफ्यूजन, मैच रुका रहा
पहली पारी में अमेलिया केर को रनआउट न दिए जाने को लेकर विवाद की स्थिति बन गई। भारतीय टीम ने 14वें ओवर में केर के दूसरे रन लेने के प्रयास में रन आउट की अपील की, लेकिन अंपायर ने नकार दिया। न्यूजीलैंड की पारी के दौरान 14वें ओवर दीप्ति शर्मा करा रही थीं। ओवर की आखिरी गेंद पर स्ट्राइक पर बल्लेबाज अमेलिया केर थी। अमेलिया ने लॉन्ग-ऑफ पर शॉट खेला और 1 रन लेकर नॉनस्ट्राइक पर आ गईं। नॉनस्ट्राइक एंड की अंपायर ने दीप्ति शर्मा को उनका कैप दे दिया। वहीं लेग स्कॉयर पर अंपायर जैकलिन विलियम्स अपने जूते की फीते बांध रही थी। तभी सोफी डिवाइन स्ट्राइक पर पहुंचीं और अमेलिया केर को दूसरे रन के लिए वापस बुलाया। दोनों खिलाड़ी रन के लिए दौड़ पड़ीं।
हरमनप्रीत ने बॉल विकेटकीपर ऋचा घोष के पास थ्रो की और ऋचा ने स्टंप गिरा दिए। केर खुद को रन आउट मानकर पवेलियन लौटने लगी, तभी उन्हें थर्ड अंपायर ने पवेलियन लौटने से रोका। क्योंकि अंपायर ने ओवर को समाप्त होने के संकेत दे दिए थे। ऐसे में इसे डेड बॉल माना गया। अमेलिया रन आउट से बच गई।
इसे लेकर अंपायर और भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के बीच काफी देर तक बहस चलती रही। करीब 7 मिनट तक मैच रुका रहा। वहीं भारतीय हेड कोच अमोल मजूमदार भी रन आउट न दिए जाने पर निराश दिखाई दिए। वे बाउंड्री लाइन के पास फोर्थ अंपायर के साथ चर्चा करते हुए दिखाई दे रहे थे।
4. दीप्ति शर्मा को जीवनदान
10वें ओवर की तीसरी गेंद पर दीप्ति शर्मा को जीवनदान मिला। उनका कैच ब्रुक हॉलिडे ने मिड-ऑन पर छोड़ दिया। 9.3 ओवर में ईडन कार्सन ने फुलटॉस बॉल फेंकी, जिसे दीप्ति शर्मा ने मिड-ऑन की ओर खेल दिया। ब्रुक हॉलिडे आगे आ जाती हैं और गेंद उनके हाथ में भी आ जाती है, लगा कि वह कैच पकड़ लेंगी, लेकिन गेंद उनके अंगुली से छटक कर नीचे गिर जाती है।