पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने ट्विटर पर लिखा, 'बॉलिंग, बैटिंग, फील्डिंग टैक्टिक्स। गजब परफॉर्मेंस टीम इंडिया।' इसके अलावा हरभजन सिंह ने भी ट्वीट कर भारतीय टीम को मुबारकबाद दी। उन्होंने लिखा, 'फाइनल में पहुंचने के लिए बधाई टीम इंडिया। शानदार खेल कैप्टन, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या। गजब गेंदबाजी बापू और कुलदीप और जसप्रीत बुमराह। प्राउड ऑफ यू गायज। फाइनल के लिए गुड लक।'
इसके अलावा बात करें मैच की तो, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 171 रन बनाए। 172 रन के टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 103 रन के स्कोर पर ही ढेर हो गई। ऐसे में भारत ने 68 रन से मैच अपने नाम कर लिया।
इसके अलावा बात करें मैच की तो, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 171 रन बनाए। 172 रन के टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 103 रन के स्कोर पर ही ढेर हो गई। ऐसे में भारत ने 68 रन से मैच अपने नाम कर लिया।