Select Date:

15 गेंद में 1 रन भी नहीं बना पाया भारत, जीता हुआ मैच कैसे हो गया टाई

Updated on 03-08-2024 01:51 PM
कोलंबो: 231 रन का पीछा करते हुए मेहमान टीम को आखिरी तीन ओवरों में सिर्फ पांच रन चाहिए थे और उसके दो विकेट बाकी थे और जब 48वें ओवर की तीसरी गेंद पर शिवम दुबे ने असलांका को कवर बाउंड्री पर पंच मारा तो ऐसा लगा कि खेल खत्म हो गया है, लेकिन लंकाई कप्तान ने हार नहीं मानी और अपनी टीम की इज्जत बचाने के लिए दुबे और अर्शदीप सिंह को लगातार गेंदों पर एलबीडल्ब्यू आउट करने में सफल रहे। चलिए आपको 48वें ओवर का रोमांच बताते हैं और जानने की कोशिश करते हैं कि कैसे एक जीता हुआ मैच भारत को मजबूरन टाई करना पड़ा।

मैच शुरू होते ही भारत के कसा था शिकंजा

श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने टर्न ले रही पिच पर टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उसकी शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसने अविष्का फर्नांडो का विकेट गंवा दिया, जिन्हें मोहम्मद सिराज ने पवेलियन भेजा। 27वें ओवर तक स्कोर पांच विकेट पर 101 रन हो गया।

जैसे-तैसे 230 रन तक पहुंचा था श्रीलंका

एक छोर से विकेट गिरता रहे, लेकिन दूसरे छोर पर दुमिथ वेलालागे ने मोर्चा संभाले रखा। वानिंदु हसरंगा (24, 35 गेंद) ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए सातवें विकेट के लिए 36 रन जोड़े। वेलालागे ने आठवें विकेट के लिए अकिला धनंजय के साथ 46 रन की भागीदारी निभाई। उन्होंने 59 गेंद में अपना पहला वनडे अर्धशतक बनाया। सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका (56 रन) के साहसिक अर्धशतक के बूते श्रीलंका ने आठ विकेट पर 230 रन बनाए।

अच्छी शुरुआत के बाद भारत का बैटिंग ऑर्डर लड़खड़ाया

भारत के कप्तान रोहित शर्मा (58 रन) और शुभमन गिल (16 रन) ने पहले विकेट के लिए 76 गेंद में 75 रन की साझेदारी करके भारत को अच्छी शुरुआत कराई, लेकिन जल्द ही स्कोर तीन विकेट पर 87 रन हो गया। भारत ने 12 रन के अंदर तीन विकेट खो दिए। विराट कोहली (24 रन), श्रेयस अय्यर (23 रन), केएल राहुल (31 रन) और अक्षर पटेल (33 रन) भी संघर्ष करते नजर आए।

2019 के बाद अपना पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे शिवम दुबे ने 24 गेंद में 25 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सके। भारत ने 230 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए। जब भारत को 15 गेंदों में जीत के लिए एक रन चाहिए था, तब 48वें ओवर की तीसरी गेंद पर शिवम दुबे आउट हुए और चौथी गेंद पर अर्शदीप सिंह के आउट होने से भारत भी 230 रन पर ही सिमट गया और मैच टाई हो गया।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 23 November 2024
हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाला है। इसमें कोलकाता नाइटराइडर्स को तीसरी बार आईपीएल का खिताब जितवाने वाले श्रेयस अय्यर…
 23 November 2024
भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा टी-20 क्रिकेट में लगातार तीन पारियों में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच में मेघालय…
 23 November 2024
पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन भारत की बढ़त 218 रन हो गई है। टीम ने कंगारुओं को पहली पारी में 104 रन पर समेट दिया। स्टंप्स तक इंडिया ने दूसरी…
 23 November 2024
भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर 218 रन की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने शनिवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी…
 22 November 2024
पर्थ: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट आज यानी 22 नवंबर से खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी…
 22 November 2024
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। यशस्वी जायसवाल के बाद देवदत्त पडिक्कल भी अपना खाता…
 22 November 2024
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही वही हुआ जिसका डर था। पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बैटिंग ऑर्डर की पोल खुल गई। खासतौर पर टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल नजर आया।…
 22 November 2024
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने उन गेंदबाजों की सूची जारी की है जिन्हें ससपेक्ट गेंदबाजी एक्शन के कारण बैन कर दिया गया है या बैन होने के खतरे में हैं। मनीष पांडे…
 22 November 2024
टेस्ट और वनडे में भारत के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा 24 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे। वह पर्थ में टीम से जुड़ेंगे, लेकिन टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वह दूसरे…
Advertisement