इंटरनेशनल क्रिकेट में अमेरिका और भारत के मुकाबले का कोई इतिहास नहीं है।
हां, हॉकी के मैदान में दोनों देशों के बीच एक यादगार मैच खेला गया था। दोनों देशों की हॉकी टीम 92 साल पहले 11 अगस्त 1932 को लॉस एंजिल्स ओलिंपिक गेम्स में भिड़ी थीं। तब भारत ने अमेरिका को 24-1 से हराया था।
आज टी-20 वर्ल्ड कप में अमेरिका और भारत क्रिकेट के मैदान पर पहली बार आमने-सामने होंगी। वर्ल्ड कप में पहली बार उतरी अमेरिका ने सभी को चौंकाया है। पहले कनाडा को हराया और फिर पाकिस्तान को मात दी।
इंडिया के खिलाफ उतरने वाली अमेरिकी स्क्वॉड की एक और बात चौंकाती है। इस स्क्वॉड में 8 प्लेयर भारतीय मूल के हैं। इनमें कप्तान मोनांक पटेल, हरमीत सिंह, जसप्रीत सिंह, नोसथुष केंजिगे, नितीश कुमार, मिलिंद कुमार, सौरभ नेत्रवल्कर, और निसर्ग पटेल शामिल हैं। पाकिस्तान मूल के भी दो खिलाड़ी हैं, अली खान और शयान जहांगीर।
मैच डिटेल्स...
टी-20 वर्ल्ड कप 2024
मैच नंबर 25: भारत Vs अमेरिका
तारीख: 12 जून
जगह: नसाउ इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क
समय: टॉस- 7:30 PM, मैच स्टार्ट- 8:00 PM
टी-20 वर्ल्ड कप 2024- भारत और अमेरिका
मैच की अहमियत
लीग राउंड में यह भारत का तीसरा मुकाबला है और टीम इंडिया ने दो मैच जीते हैं। इंडिया ने आयरलैंड और पाकिस्तान को हराया है। भारतीय टीम अमेरिका के खिलाफ मैच जीत लेती है, तो सुपर-8 राउंड के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। यही समीकरण अमेरिका के लिए भी है।
मौसम, टॉस का रोल- भास्कर रिपोर्टर संदीपन बनर्जी ने बताया कि पिच के बर्ताव में किसी बदलाव की संभावना नहीं है। ये बल्लेबाजों के लिए वैसी ही मुश्किल पैदा करेगी, जैसी अब तक करती आई है। मौसम साफ रहेगा। पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान जिस तरह बारिश हुई, वैसा देखने को नहीं मिलेगा।
स्टार्स पर नजरें…
विराट कोहली- टूर्नामेंट में एक हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं। वे टी-20 वर्ल्ड कप के 27 मैचों में 14 फिफ्टी जमा चुके हैं।
रोहित शर्मा- टी-20 वर्ल्ड कप में रोहित एक हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं। कोहली (1146) के बाद भारत के सेकंड टॉप स्कोरर हैं। रोहित ने पिछले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 13 रन बनाए थे। टी-20 इंटरनेशनल में रोहित का स्कोर 4039 रन है।
जसप्रीत बुमराह : इस वर्ल्ड कप में 5 विकेट निकाल चुके हैं। पिछले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट लिए थे और प्लेयर ऑफ द मैच बने थे।
अर्शदीप सिंह- इस वर्ल्ड कप में 3 विकेट ले चुके हैं। पिछले मैच में उन्हें एक विकेट मिला था। लेकिन अर्शदीप ने पाकिस्तान के खिलाफ 20वां ओवर फेंका था। इस ओवर में पाकिस्तान को 18 रन चाहिए थे और अर्शदीप ने 11 रन ही दिए थे। भारत को जीत दिलाई थी।
वर्ल्ड कप में अमेरिका के हीरोज
1. एरोन जोन्स की धमाकेदार पारी
टी-20 वर्ल्ड कप का पहला मैच अमेरिका और कनाडा के बीच खेला गया। अमेरिका ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। कनाडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 194 रन बनाए। नवनीत धालीवाल ने 61 रन बनाए। चेज कर रही अमेरिका की शुरुआत खराब रही।
टीम ने स्टीवन टेलर के रूप में पहला विकेट शून्य के स्कोर पर गंवाया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए एरोन जोन्स ने मैच पलट दिया। उन्होंने 40 बॉल पर 94 रन बनाए। पारी में 10 चौके और 4 सिक्स लगाए और अमेरिका ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया।
2. सौरभ का सुपर ओवर
6 जून को अमेरिका और पाकिस्तान के बीच खेला गया मैच ऐतिहासिक बन गया। टॉस जीतकर अमेरिका ने बॉलिंग चुनी। पकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 159 रन बनाए। चेज करने उतरी अमेरिका की टीम के कप्तान मोनांक पटेल ने फिफ्टी लगाई। 20 वें ओवर में मैच को टाई हो गया। मैच सुपर ओवर में गया।
अमेरिका ने सुपर ओवर में 18 रन बनाए। कप्तान मोनांक पटेल ने 18 रन को बचाने के लिए सौरभ को बॉलिंग दी। सौरभ ने सुपर ओवर में मात्र 13 रन दिए और अमेरिका ने इस वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को हरा दिया। सौरभ मैच के सुपर हीरो बन गए।
मुंबई में जन्मे और भारत के लिए अंडर-19 और रणजी खेल चुके सौरभ ने टी-20 इंटरनेशनल में 11 विकेट लिए हैं।
पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूयकुमार, ऋषभ पंत/संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा/शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल।
अमेरिका- मोनांक पटेल (कप्तान), एरोन जोन्स, एंड्रीस गौस, कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, नितीश कुमार, नोशतुश केंजीगे, सौरभ नेत्राल्वाकर, शैडली वान शल्कविक, स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर।