दान के नाम पर इनकम टैक्स की चोरी? अब AI की नजरों से बच नहीं पाएंगे, रेडार पर ये लोग
Updated on
19-06-2023 08:11 PM
नई दिल्ली:आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई (AI) का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। एआई से दो काम एक साथ हो रहे हैं। पहला इससे टैक्सपेयर्स के लिए रिटर्न फाइल करना और रिफंड लेना आसान हो गया है। वहीं दूसरा इससे सभी सोर्स से होने वाली कमाई की पहचान की जाती है। टैक्सपेयर्स चोरी नहीं कर सकते हैं। इनकम टैक्स डिपोर्टमेंट (Income Tax Department) पिछले कई इनकम टैक्स रिटर्न का पुनर्मूल्यांकन कर रहा है। इसमें विशेष रूप से वह मामले शामिल हैं जिनमें वित्त वर्ष 2019 के दौरान चैरिटेबल ट्रस्टों और राजनीतिक दलों को किए गए डोनेशन के लिए कटौती का दावा किया गया है।
मनी कंट्रोल की खबर के मुताबिक, इस साल 20 मार्च से 10 जून तक वेतनभोगी व्यक्तियों को "सैकड़ों" नोटिस जारी किए गए थे। आयकर विभाग ने एआई का इस्तेमाल करते हुए ऐसे लोगों की पहचान की है, जिनकी अर्जित आय के मुकाबले डोनेशन का रेशियो वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए कम है। धारा 80 जी के तहत राजनीतिक दलों और चैरिटेबल ट्रस्ट को डोनेशन के लिए 50-100 प्रतिशत की कटौती का दावा किया जा सकता है। कई मामलों में जहां डोनेशन की ज्यादा राशि का दावा किया गया है। इसमें पुनर्मुल्यांकन नोटिस भेजा गया है।
ऐसे होता है पुनर्मूल्यांकन
बता दें कि 50 लाख रुपये से ज्यादा इनकम वालों के लिए 10 साल के भीतर और 50 लाख रुपये से कम आय वालों के लिए आठ साल के भीतर किसी भी समय आयकर रिटर्न का पुनर्मूल्यांकन किया जा सकता है। FY19 में लेनदेन के लिए रिटर्न (निर्धारण वर्ष FY20 के तहत दायर) का 31 मार्च, 2029 तक पुनर्मूल्यांकन किया जा सकता है। केवल एक सहायक आयुक्त या एक उपायुक्त को मजबूत तथ्यों और कर चोरी पर सवाल उठाने के तर्क के साथ पुनर्मूल्यांकन नोटिस जारी करने की अनुमति है।
फरवरी 2019 के केंद्रीय बजट में, धर्मार्थ ट्रस्टों को एक विशिष्ट पहचान संख्या प्राप्त करने के लिए अनिवार्य किया गया था। 1 अप्रैल, 2020 से धारा 80 जी कटौती के लिए केवल इन नंबरों के साथ ट्रस्टों को किए गए दान की अनुमति थी। चैरिटेबल ट्रस्टों से प्राप्त डेटा का इस्तेमाल करके डाउनलोड किए गए आयकर रिटर्न फॉर्म में धारा 80 जी दान विवरण को पहले से भरा जाना था, लेकिन कोविड-19 लॉकडाउन के कारण इस उपाय को स्थगित कर दिया गया था।
नोटिस मिलने पर क्या करना चाहिए?
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, धारा 148 (ए) के तहत भेजे गए नोटिस का जवाब देना होगा। अगर व्यक्ति के पास डोनेशन का प्रमाण है, तो उसके जवाब में उसे प्रस्तुत किया जा सकता है। अन्यथा, नोटिस में उल्लिखित जुर्माने के साथ देय कर का भुगतान करना होगा। वहीं 50-200 प्रतिशत का जुर्माना लागू होता है अगर कोई लेन-देन को वास्तविक साबित नहीं कर पाता है और कर चोरी पाया जाता है। नोटिस प्राप्त होने के 30 दिनों के भीतर प्रमाण प्रस्तुत करना होगा। गलत जानकारी देने पर जुर्माना लगेगा।
वहीं अगर आपको कोई नोटिस नहीं मिला है लेकिन आपको एहसास हुआ है कि आपने गलत तरीके से धारा 80 जी कर कटौती का दावा किया है, तो आप अपने रिटर्न को अपडेट कर सकते हैं। कोई भी व्यक्ति 25-50 फीसदी ज्यादा टैक्स लेकर दो साल के भीतर रिटर्न अपडेट कर सकता है।
नई दिल्ली: मिलावटी पनीर की बढ़ती समस्या को देखते हुए उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय रेस्तरां के लिए इस बारे में दिशानिर्देश जारी करने पर विचार कर रहा है। कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी निधि खरे ने…
नई दिल्ली: अगर आप एटीएम से 100 या 200 रुपये का नोट न मिलने से परेशान हैं, तो यह परेशानी जल्दी दूर हो सकती है। इस बारे में रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को दिशा-निर्देश…
नई दिल्ली: गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में मंगलवार को तेजी आ गई। इस कंपनी के शेयर में तेजी आने के कई कारण रहे। पहला, कंपनी को वित्त वर्ष 2025 की चौथी…
नई दिल्ली: सोने की कीमतें भले ही आसमान छू रही हों, लेकिन अक्षय तृतीया के मौके पर गहनों की दुकानें ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर्स लेकर आई हैं। अक्षय तृतीया कल यानी बुधवार…
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने आर्थिक मोर्चे पर एक के बाद एक कई ताबड़तोड़ फैसले लिए हैं। खासकर कई…
नई दिल्ली: करजन टोल प्लाजा देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टोल प्लाजा है। इसकी सालाना कमाई करीब 500 करोड़ रुपये है। गुजरात के वडोदरा जिले के भरथाना में स्थित इस…