Select Date:

नए सर्वे में प्रेसिडेंट से आगे वाइस प्रेसिडेंट ट्रम्प इन दोनों पर भारी पड़ रहे

Updated on 20-12-2023 01:23 PM

अमेरिकी जनता 2024 में अपना 47वां राष्ट्रपति चुनेगी। प्रेसिडेंट जो बाइडेन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प फिर प्रेसिडेंशियल इलेक्शन में उतरने का इरादा जता चुके हैं।

सोमवार को भरोसेमंद माने जाने वाले ‘मोनमाउथ यूनवर्सिटी’ के सर्वे रिजल्ट्स सामने आए तो कई लोग हैरान रह गए। अप्रूवल रेटिंग के मामले में बाइडेन वाइस प्रेसिडेंट कमला हैरिस से 1% वोट से पिछड़ गए। डिस-अप्रूवल रेटिंग में भी कमला 3% वोट से आगे रहीं।

हालांकि, बाइडेन-कमला की डेमोक्रेट पार्टी के लिए ये फिर भी अच्छी खबर नहीं है, क्योंकि रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रम्प इन दोनों से काफी आगे नजर आ रहे हैं।

कौन बेहतर कमांडर इन चीफ होगा

इस सर्वे या पोल के मुताबिक- फिलहाल, व्हाइट हाउस में मौजूद बाइडेन के लिए जुलाई 2023 के बाद से वक्त अच्छा नहीं रहा। 81 साल के बाइडेन को महज 34% अमेरिकी एक और कार्यकाल देना चाहते हैं। इसे अप्रूवल रेटिंग कहा जाता है। 61% अमेरिकी अब बाइडेन को एक और मौका नहीं देना चाहते। यानी ये उनकी डिस-अप्रूवल रेटिंग हुई।

अब बात करते हैं वाइस प्रेसिडेंट कमला हैरिस के हवाले से। हैरिस अप्रूवल रेटिंग के मामले में 35% वोट हासिल करके अपने बॉस से 1% आगे हैं। ‘द हिल’ की रिपोर्ट कहती है- ये 1% इसलिए बहुत अहम है, क्योंकि कमला बहुत पीछे से आगे निकली हैं और डेमोक्रेट पार्टी के अंदर अब इस सिलसिले के रुकने के आसार कम ही नजर आते हैं। कमला की डिस-अप्रूवल रेटिंग 57% है और ये बाइडेन से 4% कम है।

लब्बोलुआब को देखें तो अगर डेमोक्रेट पार्टी किसी नेता को अगले प्रेसिडेंट के तौर पर प्रोजेक्ट करती है तो जाहिर है इस रेस में कमला अप्रूवल और डिस-अप्रूवल रेटिंग के लिहाज से आगे नजर आ रही हैं। यानी लोग हैरिस को बाइडेन से बेहतर कमांडर इन चीफ मान रहे हैं।

कहां फेल हो रहे हैं बाइडेन

कुछ लोग ऐसे भी हैं जो न तो डेमोक्रेट्स को फेवर करते हैं और न रिपब्लिकन्स को। इस लिहाज से बाइडेन लोकप्रियता खोते जा रहे हैं। मसलन, जुलाई में 24% लोगों ने उनके पक्ष में वोट किया था। अब 14% ही चाहते हैं कि बाइडेन ही बेहतर रहेंगे।

इमीग्रेशन के मामले में 69% और महंगाई के मोर्चे पर 68% अमेरिकी बाइडेन को नाकाम मानते हैं। मोनमाउथ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पैट्रिक मुरे कहते हैं- कोविड के बाद महंगाई के तूफान को संभालने में बाइडेन नाकाम साबित हुए और हमारा डेटा यही बता रहा है। 69% अमेरिकी अब भी मानते हैं कि इकोनॉमी सही रास्ते पर नहीं है। सिर्फ 20% अमेरिकी ऐसे हैं कि अर्थ व्यवस्था में सुधार हो रहा है। 2020 में ट्रम्प के बारे में डेटा यही बता रहा था।

साथियों से खफा राष्ट्रपति

पिछले दिनों वॉशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि पोल और सर्वे में खुद को पिछड़ते देख बाइडेन अपने ही साथियों से नाराज चल रहे हैं। 9 नवंबर को उन्होंने कहा था- आपको किसी पोल या सर्वे देखने की जरूरत ही क्या है। 10 में से 8 पोल्स में हम आगे हैं, सिर्फ दो में पीछे हैं। आप ये बताइए कि मैं अगर सर्वे में पिछड़ रहा हूं तो इसको सुधारने के लिए आप लोग क्या कर रहे हैं।

सिर्फ बाइडेन ही क्यों, उनकी हमसफर जिल बाइडेन भी पति को सर्वे में पिछड़ते देखकर नाखुश हैं। ‘रियल क्लीयर पॉलिटिक्स’ के सर्वे में पिछले हफ्ते दावा किया गया था कि डोनाल्ड ट्रम्प इस वक्त बाइडेन से करीब 4% वोट से आगे हैं।

ट्रम्प 16% वोट्स से आगे

मोनमाउथ के सर्वे और ओवरऑल पोल्स के मुताबिक- बाइडेन की अप्रूवल रेटिंग इस वक्त 34% है तो ट्रम्प को 50% लोग अगले राष्ट्रपति के तौर पर देखना चाहते हैं। 61% अमेरिकी फैमिलीज मानती हैं कि बाइडेन ने उनकी मुश्किलों पर ध्यान नहीं दिया।

मोनमाउथ का सर्वे 30 से 4 दिसंबर के बीच किया गया था। इसमें हर फील्ड से 803 लोगों का ग्रुप बनाया गया था। गलती की गुंजाइश (मार्जिन ऑफ एरर) 4.8% रखी गई।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 16 November 2024
बीजिंग: चीन के वैज्ञानिकों ने पहली बार चंद्रमा के सुदूर हिस्से के रहस्य को सुलझाने का कारनामा कर दिखाया है। पहली बार चीनी वैज्ञानिक और उनके अमेरिकी सहयोगी चंद्रमा के दूर…
 16 November 2024
इस्‍लामाबाद: पाकिस्‍तान और चीन के बीच बलूचों के हमलों को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है। बलूच व‍िद्रोही चाइना पाकिस्‍तान आर्थिक कॉरिडोर (CPEC) को बनाने में लगे चीनी इंजीनियरों पर लगातार…
 16 November 2024
तेहरान: ईरान ने हालिया वर्षों में अपनी सैन्य ताकत को बढ़ाने के लिए लगातार काम किया है। सैन्य महत्वाकांक्षाओं के साथ-साथ ईरान ने अंतरिक्ष में भी अपनी क्षमताओं को दिखाया…
 14 November 2024
लाहौर । पाकिस्तान की लाहौर हाई कोर्ट में एक वकील ने याचिका दायर कर पूरे मुल्क में न्यूनतम भत्ता बढ़ाने की मांग की है। एडवोकेट फहमीद नवाज अंसारी का दावा है…
 14 November 2024
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ को लंदन में बेइज्जती का सामान करना पड़ा है। एक अज्ञात व्यक्ति ने लंदन ग्राउंड स्टेशन पर उनके साथ धक्का-मुक्की की और 'चाकू से…
 14 November 2024
बीजिंग: चीन ने अपने झुहाई एयर शो में एक एडवांस्ड फाइटर जेट का अनावरण किया, जिसे देख पूरी दुनिया हैरान है। चीन का दावा है कि यह विमान सुपरसोनिक स्पीड से…
 14 November 2024
वाशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डोनोल्ड ट्रंप को जीत हासिल हुई है। ट्रंप ने बुधवार को अपना ‘डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस’ (DNI) चुना। उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की पूर्व सदस्य तुलसी…
 14 November 2024
तेहरान: सऊदी अरब और ईरान को दुनिया लंबे समय से प्रतिद्वन्द्वियों की तरह देखती रही हैं लेकिन हालिया समय में दोनों के बीच मेल-मिलाप देखने को मिला है। इस मेल-मिलाप को…
 14 November 2024
बीजिंग: ईरान की एयरफोर्स के हेड जनरल हामिद वाहेदी ने हाल ही में चीन का दौरा किया है। वाहेदी अपने चीन दौरे पर झुहाई एयर शो में भी शामिल हुए।…
Advertisement