अमेरिका के न्यू जर्सी में एक आदमी ने अपनी मां की हत्या करके उनका सिर धड़ से अलग कर दिया। 46 साल के जेफरी सर्जेट ने शाम करीब 4 बजे खुद ही पुलिस को फोन करके इसकी जानकारी दी। न्यू जर्सी के मीडिया हाउस NJ के मुताबिक, उसने फोन पर कहा कि उसे बाइपोलर डिसऑर्डर नाम की बीमारी है और वो अपनी मां एलेक्जेंड्रिया सर्जेंट का खून कर चुका है।
न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तब जेफरी नग्न अवस्था में अपनी मां के शव पर लेटा हुआ था। वो खून से लतपथ था। पुलिस अधिकारियों को उसकी मां का सिर शव से दूर हॉल के रास्ते में पड़ा था।
कोर्ट के दस्तावेजों के मुताबिक, जेफरी ने सिर काटने के लिए एक चाकू का इस्तेमाल किया था। पुलिस ने जैसे ही उसे हिरासत में लिया, वो चिल्लाने लगा कि मैंने अपनी मां की हत्या कर दी है और मुझे इसका बेहद दुख है।
हिरासत में गाना गा रहा था आरोपी
पुलिस ने बताया कि हिरासत के दौरान वो जीसस लव मी (जीसस मुझसे प्यार करते हैं) गाना गा रहा था। पुलिस को मिली अपार्टमेंट की सिक्योरिटी फुटेज में जेफरी अपनी मां का सिर कलम करता नजर आ रहा है। इसके बाद वो अपने फ्लैट से बाहर झांकता है और फिर शव को हॉल-वे में ले आता है। इस दौरान उसने कपड़े नहीं पहने थे।
पुलिस ने घटनास्थल से हथियार और एक फोन बरामद किया है। एलेक्जेंड्रिया के रिश्तेदारों ने बताया कि वो अपने नाती-पोतों को आर्थिक मदद देती थी। एक फंडरेजर ने बताया कि एलेक्जेंड्रिया हमारे साथ रहती थी और हमें कई कामों में मदद करती थी। उनके बिना हम घर का किराया और खाना तक नहीं जुटा सकते थे। हमें नहीं पता कि उनके अंतिम संस्कार के लिए हम पैसे कैसे जुटाएंगे।
परिवार के पास अंतिम विदाई के भी पैसे नहीं
एलेक्जेंड्रिया परिवार के लिए अब तक करीब 2 हजार डॉलर यानी 1.66 लाख रुपए जुटाए जा चुके हैं। जेफरी पर फर्स्ट डिग्री मर्डर और हथियार रखने से जुड़े आरोप लगे हैं। पुलिस की जांच के दौरान उसने अपनी उंगलियों के निशान देने से भी इनकार कर दिया था। पुलिस रिकॉर्ड्स के मुताबिक, जेफरी एक मानसिक रोगी है।
उसे बिना बेल के केप मे काउंटी जेल में रखा गया है। पुलिस अब भी इस मामले की जांच कर रही है। जेफरी की पड़ोसी जैनिस पावर्स ने बताया कि मैं कपड़े धोने के लिए दूसरी मंजिल पर जा रही थी, जब मुझे उनके घर के बाहर पुलिस नजर आई।
जैनिस ने आगे कहा- वहां हर चीज पर निशान बने हुए थे और किसी चीज पर सफेद चादर पड़ी थी। पास से देखने पर मुझे एहसास हुआ कि वो किसी का शव था। ये देखकर मैं चौंक गई। मैं जेफरी से कई बार मिल चुकी हूं। हम साथ में डिनर करने गए थे। वो वहां बच्चों के साथ खेल रहा था। मुझे नहीं लगा था कि वो किसी की हत्या कर सकता है। ये बहुत ही चौंकाने वाला था।
क्या है बाइपोलर डिसऑर्डर
डॉक्टर्स के मुताबिक, यह एक तरह का मेंटल डिसऑर्डर है। इसमें मूड में एक्सट्रीम शिफ्ट होने के कारण पेशेंट्स की एनर्जी और एक्टीविटी लेवल को प्रभावित करती है। इसके चलते पेशेंट्स ऑफिस या पढ़ाई में भी परफॉर्मेंस नहीं दे पाता है।
इन एबनॉर्मल शिफ्ट्स के कारण पेशेंट्स के लिए रोजाना का काम करना मुश्किल होता है। यह डिसऑर्डर मेनिक-डिप्रेसिव इलनैस भी कहलाता है। मूड में उतार-चढ़ाव होने की वजह से पेशेंट्स डिप्रेशन में होता है। कई बार मूड के दबाव में मरीज ऐसे काम करता है, जो वो आम समय में न करे।