मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पृथ्वीराज चौहान के राज के बाद देश ने एक हजार साल की गुलामी देखी जो साल 1947 में खत्म हुई। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए जरूरी है कि युवा आगे आकर जिम्मेदारी उठाएं और जनसेवक बनें। डॉक्टर, इंजीनियर, समाजसेवी और उद्यमी जैसे युवा प्रोफेशनल्स को पार्टी संगठन से जोड़ने के लिए बीजेपी कार्यालय में शनिवार से दो दिवसीय ‘आईएम बीजेपी फ्यूचर फोर्स’ के बूट कैंप शुरू हुआ।
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में डॉ . यादव ने कहा कि चाहे गांधी परिवार हो या ममता बनर्जी; विपक्ष के लिए परिवार सबसे ऊपर है। जबकि भाजपा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वो खुद और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा जैसे जनता के लोग आकर नेता बनते हैं। उन्होंने युवाओं से कहा कि वो भी इस पार्टी में नेता बन सकते हैं। कैंप के लिए 800 युवाओं ने आवेदन दिया था, जिनकी स्क्रीनिंग के बाद 125 को कैंप में आमंत्रित किया गया।
युवा प्रोफेशनल्स को पार्टी से जोड़ने के लिए बीजेपी का अभियान
देश कब आजाद हुआ, जवाब आया -2014 में
मुख्यमंत्री ने युवाओं से पूछा कि देश कब आजाद हुआ था तो एक युवा ने कहा कि 2014 में। उन्होंने हंसते हुए कहा कि 1947 से 1 हजार साल पहले देश पृथ्वीराज चौहान के समय आजाद था, फिर आक्रमणकारी राज करते रहे। युवाओं से कहा कि आगे ऐसा न हो, इसके लिए एक ही व्यक्ति की जिम्मेदारी नहीं है। युवा भी आगे आकर जनसेवक बने, लोकतंत्र की रक्षा करें।
युवाओं को बताई विस की कार्यप्रणाली
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा है कि वो एक लाख गैर राजनीतिक पृष्टभूमि वाले युवाओं को राजनीति में लाना चाहते हैं। दोपहर के सत्र में संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की उपस्थिति में युवाओं को विधानसभा का दौरा कराया गया। बताया गया कि कैसे विस में एक्ट पास होते हैं, सत्ता-विपक्ष कैसे मुद्दों पर बहस करते हैं और इन प्रक्रियाओं में किसका क्या रोल होता है।
गुड गवर्नेंस पर फोकस: सहस्त्रबुद्धे
शाम के सत्र में अटल बिहारी सुशासन संस्थान में पार्टी के सुशासन प्रमुख विनय सहस्रबुद्धे ने युवाओं को बताया कि मोदी सरकार लगातार सुशासन पर काम कर रही है। चाहे वह मन कि बात हो य बूट कैंप जैसे आयोजन हों, केंद्र सरकार लगातार सुशासन की योजनाओं पर आगे बढ़ रही है।