शनि के छल्ले देखने के लिए करना होगा उपाय
पृथ्वी के सबसे करीब आने के बावजूद लोग शनि ग्रह के प्रसिद्ध बर्फीले छल्लों को अपनी आंखों से सीधे नहीं देख पाएंगे। इसके लिए उन्हें किसी अंतरिक्ष दूरदर्शी जैसे उपकरण का इस्तेमाल करना होगा। इसके बावजूद यह ग्रह आसमान में मौजूद अन्य तारों की तुलना में काफी चमकीला दिखाई देगा। नासा ने कहा कि दूरबीन के माध्यम से ग्रह को बेहतर ढंग से देखा जा सकेगा जिससे इसका सुनहरा रंग और भी निखर जाएगा। यह दर्शकों को कान की तरह नजर आने वाले छल्लों को भी देखने में मदद करेगा।