बिलासपुर । जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 6006 पहुुंच गई है। वर्तमान में 3815 मरीज एक्टिव हैं। जिनका इलाज चल रहा है। इनमें से 2189 मरीज तो अपने घर पर यानी होम आइसोलेशन में हैं। जिनकी देखरेख की जिम्मेदारी जिले के 24 डॉक्टरों को सौंपी गई है। बिना लक्षण वाले तथा ऐसे मरीज जिन्हें कोई और गंभीर बीमारी नहीं है, उनमें से अधिकांश ने इलाज के लिए होम आइसोलेशन की मांग की है।
पांच दिन पहले जिले में होम आइसोलेशन को चुनने वाले मरीजों की संख्या 1400 थी, लेकिन गुरुवार को यह बढ़कर 2189 हो गई है। एक दिन पहले यह संख्या 2775 थी लेकिन हाल में 586 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। जिन्हें डॉक्टरों की टीम ने डिस्चार्ज भी कर दिया है। इनके ठीक होने के बाद वर्तमान में 2189 मरीज अपने घर पर कोरोना से लड़ रहे हैं। वहीं 1626 मरीज जिले और प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं।
घर पर तबीयत बिगड़े या कोई समस्या हो तो इन्हें करें फोन, 24 डॉक्टरों की ड्यूटी
जोन क्र क्रमांक 1 वार्ड 1 से 4, 13 व 14
डॉ.अभिजित दुबे-8103214321
डॉ.अमिता दुबे - 9039890618
रामकुमार साहू - 9827406479
जोन क्र क्रमांक 2 वार्ड 5 से 12 के लिए
डॉ.सिन्ड्रोला पाल-7024071668
डॉ.निशा ब्रोकर- 9039233592
डॉ.अजय पटेल- 7489377457
जोन क्रमांक 3 वार्ड 15 से 22 के लिए
डॉ.माया सागर-8319262523
डॉ.पिंकी सिंह-9926130491
गामिनी मोहंती-9340402780 सायकोलॉजिस्ट
जोन क्रमांक 3 वार्ड 23 से 29 के लिए
डॉ.यश अग्रवाल-8770964703
डॉ.राहुल भारद्वाज-7772842823
मंजुलता बघेल-9907609269
जोन क्रमांक 5 वार्ड 30 से 37 के लिए
डॉ.सीमा पांडेय- 9865250116
डॉ.प्रियंका टोप्पो-7354082870
योगेश देवांगन- 7999307174
जोन क्रमांक 6 वार्ड 38 से 46,69,70 के लिए
डॉ.सुष्मिता खनुजा-9424220
डॉ.नेहा सोढ़ी-8878566652
आनंद सोनी-9827069176
जोन क्रमांक 7 वार्ड 47 से 58 के लिए
डॉ.अंजनी आदिले-7974371915
डॉ.प्रिया रावत-8770073228
आरएचओ माधव मिश्रा-9970146622
जोन क्रमांक 8 वार्ड 59 से 70 के लिए
डॉ.देवेन्द्र साहू-7828911574
डॉ.स्वाति भारद्बाज-6260214820
सीमा कश्यप-7415465818