Select Date:

क्रिकेटर नहीं बनता तो इंग्लैंड की गलियों में घूम-घूम कर मुर्गियां बेचता, कभी खीरा खाकर भरता था पेट

Updated on 09-09-2024 04:20 PM
लंदन: इंग्लैंड के सबसे सफल ऑलराउंडर में शामिल मोईन अली ने इंटरनेशनल क्रिकेट संन्यास ले लिया है। 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑफ स्पिन ऑलराउंडर मोईन ने इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था। इसी साल टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मैच उनके करियर का आखिरी मुकाबला था। मोईन के पिता मुनीर अली का जन्म इंग्लैंड में ही हुआ था लेकिन फिर वह पाकिस्तान चले गए। 11 साल की उम्र में मुनीर अपने भाई के साथ इंग्लैंड लौटे।

मुश्किलों में कटा मोईन का बचपन


मोईन अली के लिए क्रिकेटर बनने का सफर आसान नहीं था। उनका परिवार काफी गरीब हुआ करता था। कई बार उनके पास खाने तक के लिए पैसे नहीं होते थे। सैंडविच और खीरा खाकर वह गुजारा करते थे। उनके पिता ड्राइवर थे। इसके साथ ही अपने भाई शबीर के साथ मिलकर घर-घर जाकर मुर्गियां बेचा करते थे। इससे कुछ अतिरिक्त पैसे मिल जाते थे। उनके पिता मुनीर अली नहीं चाहते थे जिस परिस्थिति से वह गुजर रहे हैं, उनके बच्चे भी उसी परिस्थिति से जुड़ें।

पिता की जिद्द ने बनाया क्रिकेटर


मोईन अली को क्रिकेटर बनाने में उनका पिता मुनीर अली का काफी अहम रोल है। मुनीर ने खुद ही मोईन अली और उनके भाई कदीर अली को ट्रेनिंग दी। जब मोईन अली 13 साल के थे तो उनके पिता ने सिर्फ दो साल मांगे थे। एक इंटरव्यू में मुनीर अली ने बताया था- जब मोईन 13 साल का था तो मैंने उससे एक डील की थी। मैंने कहा 'मुझे अपने जीवन के दो साल दो और उसके बाद तुम जो चाहें कर सकते हैं। कोई दोस्त नहीं, कोई गर्लफ्रेंड नहीं... बस क्रिकेट, क्रिकेट, क्रिकेट।'

एक बार मोईन अली के भाई को मैच के लिए ले गए और पूरे दिन भूखे रहे। मुनीर ने बताया था- मुझे याद है कि मैं एक बार कदीर को समरसेट में एक मैच में ले गया था और पूरे दिन खाना नहीं खाया था। यह एक संघर्ष था लेकिन मैंने अपना मन बना लिया था।'

चचेरे भाई ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट खेला


मोईन अली के साथ उनके के चचेरे भाई कबीर अली भी इंग्लैंड के लिए खेल चुके हैं। उन्हें एक टेस्ट और 14 वनडे में मौका मिला। उनके भाई कदीर अली को इंग्लैंड के लिए मौका नहीं मिला। उन्होंने अलग अलग काउंटी टीम के लिए 103 फर्स्ट क्लास मैच के साथ ही 64 लिस्ट ए और 27 टी20 मैच खेले। वहीं मोईन अली का करियर सबसे सफल रहा। 68 टेस्ट में इंग्लैंड के लिए उन्होंने 204 विकेट लेने के साथ 3094 रन बनाए। 138 वनडे में 111 विकेट और 2355 रन उनके नाम हैं। टी20 इंटरनेशनल मैचों में मोईन ने 51 विकेट झटकने के साथ ही 1229 रन बनाए।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 23 November 2024
हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाला है। इसमें कोलकाता नाइटराइडर्स को तीसरी बार आईपीएल का खिताब जितवाने वाले श्रेयस अय्यर…
 23 November 2024
भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा टी-20 क्रिकेट में लगातार तीन पारियों में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच में मेघालय…
 23 November 2024
पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन भारत की बढ़त 218 रन हो गई है। टीम ने कंगारुओं को पहली पारी में 104 रन पर समेट दिया। स्टंप्स तक इंडिया ने दूसरी…
 23 November 2024
भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर 218 रन की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने शनिवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी…
 22 November 2024
पर्थ: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट आज यानी 22 नवंबर से खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी…
 22 November 2024
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। यशस्वी जायसवाल के बाद देवदत्त पडिक्कल भी अपना खाता…
 22 November 2024
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही वही हुआ जिसका डर था। पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बैटिंग ऑर्डर की पोल खुल गई। खासतौर पर टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल नजर आया।…
 22 November 2024
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने उन गेंदबाजों की सूची जारी की है जिन्हें ससपेक्ट गेंदबाजी एक्शन के कारण बैन कर दिया गया है या बैन होने के खतरे में हैं। मनीष पांडे…
 22 November 2024
टेस्ट और वनडे में भारत के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा 24 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे। वह पर्थ में टीम से जुड़ेंगे, लेकिन टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वह दूसरे…
Advertisement