रोहित 40 गेंद पर 92 रन बना चुके थे और टी20 वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक बनता नजर आ रहा था, तभी स्टार्क की एक गेंद विकेट में घुस गई और एक मनोरंजक पारी का अंत हो गया। हालांकि तब तक रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 123 टी-20 इंटरनेशनल मैच में 4145 रन हैं।