इजराइल पर जैसे-जैसे सीजफायर के लिए दबाव बढ़ता जा रहा है। वैसे-वैसे वो गाजा पर हमले तेज कर रहा है। इसका सबूत मंगलवार को मिला, जब इजराइली डिफेंस फोर्सेस (IDF) राफा इलाके में हमास के एक फाइनेंसर को मार गिराया गया।
फिलिस्तीनी न्यूज एजेंसी वफा के मुताबिक, रात करीब 11.45 बजे गाजा सिटी के अल रिमल इलाके में भी इजराइल ने एयर स्ट्राइक की। जिसमें 50 लोगों की मौत हो गई।
दूसरी तरफ, इजराइली जांच एजेंसी की पूछताछ में गाजा के कमाल अदवान अस्पताल के पूर्व डायरेक्टर ने बताया है कि हमास ने उसके हॉस्पिटल में बंधकों को छिपाया था। जिन्हें बाद में हटा दिया था
कैसे मारा गया सुभी फेरवाना
हमास को कब खत्म करेंगे
इजराइल में मंगलवार को कैबिनेट मीटिंग हुई। चैनल 12 की रिपोर्ट के मुताबिक- मीटिंग में नेशनल सिक्योरिटी मिनिस्टर एतमार गिविर समेत कई मिनिस्टर्स ने IDF चीफ हेर्जी हालेवी से पूछा कि हमास और इसके आतंकी सरगना कब तक खत्म हो सकेंगे।
एक मंत्री ने कहा- क्या आप बता सकते हैं कि हम सबसे बड़ी कामयाबी कब हासिल करेंगे। इस बारे में आप कोई टाइम लाइन बता सकते हैं? इस पर IDF चीफ ने कहा- लादेन को मारने में अमेरिका को 10 साल लगे थे। इसलिए वक्त तो हमें भी लगेगा।
अस्पताल में रखे गए थे बंधक