इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने गुरुवार को दावा किया कि गाजा की टनल्स और दूसरी इमारतों से करीब 6.5 करोड़ डिजिटल फाइल्स बरामद हुई हैं। इसके अलावा करीब पांच लाख पेपर डॉक्यूमेंट्स भी जब्त किए गए हैं।
दूसरी तरफ, न्यूयॉर्क टाइम्स ने दावा किया है कि इजराइली सेना अब लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के खिलाफ नया प्लान तैयार कर लिया है। इस स्ट्रैटेजी पर अमल शुरू किया जा चुका है।
हमास के नक्शे फायदेमंद साबित हुए
IDF ने मीडिया के लिए बयान जारी किया है। इसमें गाजा से बरामद चीजों के बारे में जानकारी दी गई है। IDF के मुताबिक- गाजा में हमास ने जो इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया है, वो कम से कम रिहाइश के लिए तो नहीं है। इसका इस्तेमाल जंग और आतंकवाद के लिए ही किया जा सकता है। इस बारे में गाजा से तमाम सबूत बरामद हुए हैं और हो रहे हैं। हमारी ग्राउंड ऑपरेशन फोर्सेस ने शहादतों के बाद यह दस्तावेज हासिल किए हैं।
हमास के पास एक टेक्निकल इंटेलिजेंस यूनिट थी। इसके कंप्यूटर्स में लाखों फाइलें मिली हैं। इनमें से कुछ का इस्तेमाल 7 अक्टूबर के हमले को अंजाम देने में किया गया था। अब यह जांच के दायरे में है। अब इजराइली जांच एजेंसियां तमाम डेटा खंगाल रही हैं और माना जा रहा है जांच के बाद यह भी साफ हो जाएगा कि हमास को किन-किन देशों से और किस तरह की मदद मिलती रही है।
कई डॉक्यूमेंट्स ऐसे हैं, जिनमें हमास के टनल नेटवर्क की अलग-अलग तरीके से जानकारी मिल रही है। इनमें कुछ नक्शे भी शामिल हैं। ज्यादातर नक्शे कागज पर बनाई गई ड्राइंग की तरह हैं। IDF ने जब इन नक्शों के आधार पर ऑपरेशन किए तो उन्हें बड़ी कामयाबी हासिल हुई और माना जाता है कि इसके बाद ही हमास ने कतर की मदद से सीजफायर के लिए कदम बढ़ाए। अब यह नक्शे दुनिया के कई देशों को भेजे जाने की तैयारी है।