'चुनौतियों के बारे में कभी नहीं सोचा...' रणवीर अल्लाहबादिया का 'लेटेंट' विवाद के बाद पहला पॉडकास्ट, छलका दर्द
Updated on
01-04-2025 01:55 PM
यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने 31 मार्च 2025, सोमवार को अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो जारी किया है। इसमें वो बौद्ध भिक्षु पालगा रिनपोछे का इंटरव्यू लेते दिख रहे हैं। 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में हुए विवाद के बाद ये उनका पहला वीडियो है। फैंस ने भी उनके कमबैक का जोरदार स्वागत किया है।
Ranveer Allahbadia के यूट्यूब चैनल के 10.4 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। उन्होंने अपना इंटरव्यू वीडियो अपलोड किया और कैप्शन में लिखा- पहला नया पॉडकास्ट यहाँ है - बौद्ध भिक्षु के साथ दिल से दिल की बातचीत। पालगा रिनपोछे। 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो पर अपनी आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर विवाद में घिरे रणवीर ने करीब सवा महीने बाद अपना पॉडकास्ट जारी किया है, जिसमें उन्होंने अपने जिंदगी की चैलेंजिंग रिएलिटी का भी जिक्र किया।
पॉडकास्ट में रणवीर ने उनसे अपनी मुलाकात को याद करते हुए कहा कि उन्होंने उन्हें ज्ञान और करुणा के मिलन का वास्तविक अर्थ सिखाया। उन्होंने बौद्ध भिक्षु के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। पालगा रिनपोछे कहते हैं, 'मैं आपके द्वारा कई सालों से किए जा रहे काम के लिए आभारी हूं, जिससे इस मंच के माध्यम से लाखों लोगों को फायदा हुआ है। कई ज्ञानी लोगों ने इंटरनेट, यूट्यूब, ऐप्स और स्पॉटिफाई के माध्यम से अपनी विशेषज्ञता दूसरों के साथ शेयर की है। मैं हमेशा प्रार्थना करूंगा कि आप यह महान कार्य करते रहें, न केवल शिक्षा बल्कि लोगों को प्रेरणा भी दें। साथ ही, ज्ञान का प्रसार करते रहें। आजकल लोगों के पास ज्ञान तो बहुत है, लेकिन उनमें प्रेरणा की कमी है। आपका मंच इस संबंध में बहुत मददगार रहा है। मैं आपसे इस अच्छे काम को जारी रखने का अनुरोध करता हूं।'
रणवीर ने अपनी मुश्किलों का किया जिक्र
रणवीर ने कहा, 'हम अपने जीवन में पहले भी दो बार मिल चुके हैं, सर, और आप हमेशा ऐसे समय में सामने आए हैं जब मैं मुश्किलों का सामना कर रहा था। जब मेरी वास्तविकता एक कठिन परिस्थिति का सामना कर रही होती है...आज, मैं एक बड़ी चुनौती का सामना कर रहा हूं, जिसके बारे में मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं उसका सामना करूंगा, इसलिए मैं बहुत आभारी हूं। धन्यवाद, आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा।'
रणवीर को लोगों की नाराजगी का करना पड़ा था सामना
कॉमेडियन समय रैना के शो में रणवीर मेहमान बनकर पहुंचे थे। उन्होंने एक कंटेस्टेंट्स से पैरेंट्स को लेकर भद्दा सवाल पूछा, जिसपर बवाल मच गया। केस दर्ज हुए। रणवीर ने दो बार माफी भी मांगी थी।
अर्चना पूरन सिहं इन दिनो अपने यूट्यूब व्लॉग्स के कारण सुर्खियो में हैं। वह अपने पति परमीत सेठी और दोनों बेटों के साथ मजेदार चीजें करती रहती हैं। कभी वह…
एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती ने कपिल शर्मा के शो में उनकी पत्नी का किरदार निभाकर पॉप्युलैरिटी हासिल की थी। करीब 10 साल उनके साथ काम भी किया। लेकिन ओटीटी पर जैसे…
विक्की कौशल की पीरियड-ड्रामा 'छावा' कमाई के युद्ध में अब आखिरी पड़ाव पर है। 47वें दिन यह फिल्म वर्ल्डवाइड 800 करोड़ क्लब में शामिल होने से रत्तीभर के लिए चूक…
'बैटमैन' फेम हॉलीवुड एक्टर वैल किल्मर का 65 साल की उम्र में निधन हो गया। न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी एक खबर के अनुसार, अभिनेता के निधन की पुष्टि उनकी बेटी…
मोहनलाल और पृथ्वरीराज सुकुमारन की फिल्म 'एल 2: एम्पुरान' पर बवाल मचा हुआ है। फिल्म में दिखाए गए गोधरा दंगों के सीन्स को लेकर बीजेपी और दूसरे दक्षिणपंथी संगठन लगातार…