Select Date:

कितना कारगर रहा IPL 2023 में इंपैक्ट प्लेयर का नियम, इन आंकड़ों से समझ लीजिए

Updated on 01-06-2023 07:25 PM
नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज तुषार देशपांडे आईपीएल-16 में 21 विकेट लेकर सीजन के छठे श्रेष्ठ गेंदबाज रहे। सीएसके की ओर से सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले इस पेसर ने हालांकि 9.92 की इकॉनमी से रन भी लुटाए। सीजन के टॉप-20 गेंदबाजों में तुषार की इकोनॉमी सबसे खराब रही, लेकिन उनके कप्तान एमएस धोनी उनकी इस खामी को लेकर ज्यादा परेशान नहीं थे। तुषार ने एक इंटरव्यू में बताया, ‘एक बार मैंने अच्छी गेंदबाजी नहीं की तो धोनी मेरे पास आए और कहा कि नए इम्पैक्ट नियम के आने से 200+ टोटल न्यू नॉर्मल होगा।’ तुषार का यह बयान धोनी के क्रिकेटिंग समझ की झलक है जिसकी बदौलत उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स को पांचवीं बार चैंपियन बनाया।

कुल 12-12 प्लेयर के साथ खेले
टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर फैंस और प्लेयर्स के मन में कई सवाल थे। लेकिन लीग शुरू होने के करीब एक हफ्ते बाद तक लगभग सभी टीमें इस नए नियम को लेकर सहज हो चुकी थीं। इस नए नियम को लेकर सभी ने के ही स्ट्रैटिजी को अपनाया। पहले बैटिंग करते हुए टीमें एक अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ उतरीं और बॉलिंग के दौरान उस बल्लेबाज की जगह एक बॉलर को शामिल किया।

इसी तरह यदि पहले बॉलिंग चुनी है तो वे एक अतिरिक्त बोलर के साथ उतरे और फिर उसे किसी बल्लेबाज से बदल दिया। लेकिन कभी कभी कुछ टीमों ने कुछ अलग तरीका अपनाया। एक तरीके से टीमें 12-12 प्लेयर के साथ मुकाबला खेलने उतर रही थीं।

पिछले साल से दोगुनी बार
वह इम्पैक्ट प्लेयर का नया नियम ही था जिसकी वजह से इस बार कई हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिले। इस सीजन कुल 37 बार टीमों ने 200 प्लस का टोटल खड़ा किया। पिछले सीजन 18 बार टीमों ने 200 प्लस के टोटल बनाए थे, जोकि तब एक रिकॉर्ड था। इस सीजन आईपीएल का यह रेकॉर्ड दोगुना हो गया। इस सीजन रनों की रफ्तार भी तेज रही। इस सीजन 8.99 रन प्रति ओवर की रफ्तार से रन बने। 2018 में 8.64 रन प्रति ओवर की रफ्तार से रन बने थे, जो इस सीजन की शुरुआत से पहले किसी एक सीजन रन बनने की सबसे तेज रफ्तार थी।

होमग्राउंड पर मिली हार
शायद वह इम्पैक्ट प्लेयर का नियम ही रहा जिसकी वजह से होम ग्राउंड का एडवांटेज टीमें नहीं उठा सकीं। कुल 69 लीग मैचों में से 27 बार ही होम टीम मैच जीतने में सफल रही। इस सीजन होम टीम का विनिंग पर्सेंट 39.1 का रहा जो कि आईपीएल के किसी भी एडिशन के मुकाबले सबसे कम रहा। केवल मुंबई इंडियंस, चेन्नै सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमों का होम ग्राउंड पर जीत-हार का रेकॉर्ड बेहतर रहा। होम ग्राउंड पर सबसे खराब प्रदर्शन सनराइडर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स का रहा, जिन्होंने सात में से सिर्फ एक मैच जीते।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 29 April 2025
पहलगाम अटैक की रिपोर्टिंग को लेकर भारत ने सोमवार को कई पाकिस्तानी यू-ट्यूब चैनल्स पर बैन लगा दिया है। इनमें क्रिकेटर शोएब अख्तर, डॉन न्यूज, समा टीवी और जिओ न्यूज…
 29 April 2025
नई दिल्ली: पहले सीजन की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2025 कुछ खास नहीं रहा। लगातार हार के कारण राजस्थान के लिए प्लेऑफ का समीकरण भी गड़बड़ हो गया है,…
 29 April 2025
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीते 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले से पूरे भारत में रोष में है। इस घटना में 26 टूरिस्टों ने अपनी जान गंवाई। इस घटना…
 29 April 2025
नई दिल्ली: वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 35 गेंद में शतक लगाकर तहलका मचा दिया। राजस्थान रॉयल्स के लिए 14 साल के इस बल्लेबाज ने 38 गेंद में…
 29 April 2025
नई दिल्ली: बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर गांव में संजीव सूर्यवंशी के घर 27 मार्च 2011 को एक बच्चे का जन्म हुआ, जिसका नाम वैभव रखा गया। वैभव के जन्म…
 29 April 2025
जयपुर: बिहार की राजधानी पटना से लगभग 100 किलोमीटर दूर है समस्तीपुर, जिसके नाम का डंका बीती रात से क्रिकेट की दुनिया पर बज रहा है। वजह वैभव सूर्यवंशी हैं। समस्तीपुर…
 29 April 2025
नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स अब इससे उबरने की कोशिश करेगी। दिल्ली कैपिटल्स का 10वां मैच कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ है।…
 28 April 2025
मुंबई: लखनऊ सुपरजायंट्स के मेंटोर जहीर खान का मानना है कि ऋषभ पंत एक कप्तान के रूप में सभी सही कसौटियों पर खरे उतर रहे हैं, लेकिन इस आईपीएल में खराब…
 28 April 2025
दुबई: भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड में लगातार पांच टेस्ट मैचों में मैदान पर उतारने के खिलाफ सतर्क करते हुए कहा कि इस शीर्ष तेज गेंदबाज को…
Advertisement