लंदन । इंग्लैंड
के पूर्व कप्तान
केविन पीटरसन ने
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए)
में जारी संकट को
एक खतरनाक ‘हॉरर
शो’ करार देते
हुए कहा है
कि यह क्रिकेट
को समाप्त कर
देगा। दक्षिण अफ्रीकी
मूल के पीटरसन
ने यह बयान
सरकार के क्रिकेट
बोर्ड (सीएसए) को निलंबित
करने के फैसले
को लेकर आया
है। पीटरसन के
अनुसार सरकार के इस
कदम के बाद
सीएसए की मान्यता
खतरे में पड़
गयी है। वहीं
सरकार ने सीएसए
में कुप्रबंधन और
भ्रष्टाचार की जांच
की बात कही
है। सरकारी हस्तक्षेप
की इस कार्रवाई
से सीएसए का
कामकाज रुक जाएगा।
ऐसे में आईसीसी
के पास उसे
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर
करने के अलावा
कोई अन्य विकल्प
नहीं रह जाएगा।
पीटरसन ने ट्विटर
पर लिखा, ‘दक्षिण
अफ्रीका में क्रिकेट
को लेकर जो
कुछ हो रहा
है वह भयावह
है।’ सीएसए में
पूर्व कप्तान ग्रीम
स्मिथ अहम पद
पर थे और
पीटरसन को उनके
लिए दुख है।
उन्होंने कहा, ‘मुझे उस संगठन में काम करने वाले कई अद्भुत लोगों और उन सभी खिलाड़ियों के लिए बहुत खेद है जो इस आपदा के कारण परेशान हैं।’ पीटरसन ने कहा, ‘खेल दक्षिण अफ्रीका को एकजुट करता है। वहीं यह हॉरर शो देश में क्रिकेट को खत्म कर देगा।’ सीएसए के पूर्व सीईओ थबांग मुनरो को पिछले महीने भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाने वाली रिपोर्ट के बाद पद से हटा दिया गया था। वहीं कार्यवाहक सीईओ जॉक फॉल और अध्यक्ष क्रिस नेनजानी ने पिछले महीने त्यागपत्र दे दिया था। फॉल की जगह कुगेंड्री गवेंडर ने ली थी।