गौतम अडानी को अरबों की चपत लगाने वाली हिंडनबर्ग रिसर्च की दुकान बंद, डोनाल्ड ट्रंप से डर गई कंपनी?
Updated on
16-01-2025 04:58 PM
नई दिल्ली: गौतम अडानी को अरबों डॉलर की चपत लगाने वाली अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च बंद हो गई है। कंपनी के फाउंडर नाथन एंडरसन ने खुद इसकी घोषणा की है। इस कंपनी ने जनवरी 2023 में एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी जिसमें अडानी ग्रुप पर कई तरह के आरोप लगाए गए थे। अडानी ग्रुप ने इन आरोपों का खंडन किया था लेकिन इससे ग्रुप के मार्केट कैप में भारी गिरावट आई थी। एंडरसन ने कंपनी को बंद करने के कारणों का खुलासा नहीं किया है लेकिन यह फैसला ऐसे समय लिया गया है जबकि 20 जनवरी को अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की राष्ट्रपति के तौर पर वापसी हो रही है।
अपनी शॉर्ट-सेलिंग गतिविधियों के लिए बदनाम हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडानी के अलावा कई और अरबपतियों को भी भारी नुकसान पहुंचाया। कंपनी के फाउंडर नाथन एंडरसन ने 15 जनवरी को इसकी घोषणा की। एंडरसन ने कहा, 'पिछले साल के अंत से परिवार, दोस्तों और हमारी टीम के साथ इस बात को शेयर किया था कि मैंने हिंडनबर्ग रिसर्च को भंग करने का निर्णय लिया है।' उन्होंने बताया कि इनवेस्टिगेटिव आइडियाज के पूरा होने के बाद कंपनी को बंद करने की योजना थी। फर्म ने हाल ही में पोंजी स्कीम्स से संबंधित अपनी अंतिम परियोजनाओं को पूरा कर लिया। इसके बाद कंपनी की रिसर्च एक्टिविटीज खत्म हो गई हैं।
अडानी को पहुंचाया भारी नुकसान
भारत में हिंडनबर्ग रिसर्च का नाम जनवरी 2023 में उस समय सुर्खियों में आया था जब उसने देश के तीसरे सबसे बड़े औद्योगिक घराने अडानी ग्रुप के बारे में एक रिपोर्ट पेश की थी। इसमें ग्रुप पर शेयरों की कीमत के साथ छेड़छाड़ सहित कई आरोप लगाए गए थे। ग्रुप ने इन आरोपों का खंडन किया था लेकिन इससे अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आई। हालांकि उसके बाद से ग्रुप ने काफी हद तक इस नुकसान की भरपाई कर ली है। हिंडनबर्ग रिसर्च को बंद करने की एंडरसन की घोषणा चौंकाने वाली है। हाल ही में अमेरिकी संसद की हाउस ज्यूडिशियरी कमेटी के एक सदस्य और रिपब्लिकन सांसद ने न्याय विभाग से अडानी और उनकी कंपनियों से जुड़ी जांच से जुड़े सभी दस्तावेजों और कम्युनिकेशंस को संरक्षित करने का अनुरोध किया। एंडरसन ने हिंडनबर्ग रिसर्च को बंद करने का कोई एक कारण नहीं बताया लेकिन यह फैसला ऐसे समय हुआ है जब कुछ ही दिनों में डोनाल्ड ट्रंप की वाइट हाउस में वापसी होने वाली है।
एंडरसन का प्लान
हिंडनबर्ग रिसर्च को बंद करने के फैसले के बारे में एंडरसन को ने कहा, 'कोई एक खास बात नहीं है - कोई खास खतरा नहीं है, कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं है और कोई बड़ा व्यक्तिगत मुद्दा नहीं है। किसी ने एक बार मुझसे कहा था कि एक निश्चित बिंदु पर एक सफल करियर एक स्वार्थी कार्य बन जाता है।' उन्होंने कहा कि अपनी पर्सनल कैरियर में उन्हें कई बलिदान देने पड़े हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी वित्तीय सुरक्षा को आगे बढ़ाने के लिए पर्याप्त पैसा जमा कर लिया है। साथ ही उन्होंने आगे कम जोखिम वाले निवेशों में इन्वेस्टमेंट करने का भी संकेत दिया है।
नई दिल्ली: मिलावटी पनीर की बढ़ती समस्या को देखते हुए उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय रेस्तरां के लिए इस बारे में दिशानिर्देश जारी करने पर विचार कर रहा है। कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी निधि खरे ने…
नई दिल्ली: अगर आप एटीएम से 100 या 200 रुपये का नोट न मिलने से परेशान हैं, तो यह परेशानी जल्दी दूर हो सकती है। इस बारे में रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को दिशा-निर्देश…
नई दिल्ली: गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में मंगलवार को तेजी आ गई। इस कंपनी के शेयर में तेजी आने के कई कारण रहे। पहला, कंपनी को वित्त वर्ष 2025 की चौथी…
नई दिल्ली: सोने की कीमतें भले ही आसमान छू रही हों, लेकिन अक्षय तृतीया के मौके पर गहनों की दुकानें ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर्स लेकर आई हैं। अक्षय तृतीया कल यानी बुधवार…
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने आर्थिक मोर्चे पर एक के बाद एक कई ताबड़तोड़ फैसले लिए हैं। खासकर कई…
नई दिल्ली: करजन टोल प्लाजा देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टोल प्लाजा है। इसकी सालाना कमाई करीब 500 करोड़ रुपये है। गुजरात के वडोदरा जिले के भरथाना में स्थित इस…