भोपाल। निसर्ग तूफान के कारण प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हुई है। इन जिलों में इंदौर, भोपाल, खंडवा, बड़वानी, जबलपूर, मंडला, नरसिंहपुर, सतना, रीवा, सीधी, उमरिया, अनूपुर आदि शामिल है। वहीं कुछ जिलों में जन धन की हानि होने की खबरें भी है। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी शुक्ला के मुताबिक लगातार तेज हवा चलने के साथ ही बादल बने रहने के कारण दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। बीच-बीच में हल्की बौछारें पड़ने से भी वातावरण में ठंडक बढ़ गई है। शुक्ला के मुताबिक निसर्ग तूफान के असर से गुरुवार को राजधानी और आसपास के इलाकों में तेज बौछारें पड़ने की संभावना बनी हुई है। गुरुवार को न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी। मालवा-निमाड़ अंचल में बुधवार रात से बारिश का दौर जारी है। खंडवा में सुबह आठ बजे तक तीन इंच से ज्यादा बारिश हो गई है। कुंदा नदी में बाढ़ का पानी आ गया है। बड़वानी विकासखंड में 4 इंच, सेंधवा चाचरिया व निवाली में 4 इंच से अधिक बारिश हुई है। धार जिले के डेहरी में कच्चे घर की दीवार गिरने से एक युवक और बुजुर्ग महिला की मौत। मौसम विभाग के अनुसार सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक सबसे ज्यादा असर रहेगा। निसर्ग चक्रवात की वजह से महाकौशल, विंध्य के कई जिलों में तेज बारिश हुई। जबलपूर, मंडला, नरसिंहपुर, सतना, रीवा, सीधी, उमरिया, अनूपुर में रुक-रुक कर बारिश जारी। सबसे ज्यादा मंडला में पौने दो इंच बारिश 1 दिन में दर्ज हुई, जबलपुर में आधा इंच से ज्यादा वर्षा दर्ज। अगले 24 घंटे ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना, मौसम विभाग ने इसे लेकर अजर्ट जारी किया है। बड़वानी जिले में निसर्ग चक्रवात की वजह से तेज बारिश गर्मी से राहत लेकर आई, लेकिन किसानों पर कहर आ गया। जिन किसानों ने खेत में फसल लगा रखी थी, उन्हें नुकसान की आशंका है। अंजड़ निवासी ऋषि शर्मा खेत कि मेढ़ पर लगा पाला फूटने से लगभग 6 एकड़ की कपास की फसल को नुकसान पहुचा है। वहीं नर्मदा से सटे क्षेत्र के खेतों में अलग-अलग फसलों को तैयार करे खेतों में पानी भरने से किसानों ने बताया अब बोवनी में देरी होगी, जिससे फसल पिछडेगी, बीती रात हुई 3 से 4 इंच वर्षा ने कई खेतों में जलभराव जैसी स्थिति पैदा कर दी है। शहडोल गुरुवार की सुबह 3 बजे से कभी धीमे तो कभी तेज बारिश हो रही है इस साल प्री मानसून की यह पहली बारिश है जिससे गर्मी से तपते हुए शहर को ठंडक मिल रही है। जून की शुरुआत में ही इस तरह का बारिश का मौसम बन जाने से लोगों को काफी राहत महसूस हो रही है।
भोपाल। पूर्व गृह मंत्री व महाराष्ट्र चुनाव में गोंदिया-भंडारा लोकसभा कलस्टर प्रभारी बनाए गए I डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा व महायुति गठबंधन कि प्रचंड जीत पर कहा कि महाराष्ट्र…
बड़े तालाब किनारे स्थित होटल लेक व्यू अशोक को 150 कमरों का बनाया जाएगा। होटल में इस तरह की वर्ल्ड क्लास सुविधाएं जुटाई जाएंगी ताकि राजधानी में बड़े आयोजन आसानी…
भोपाल। राजधानी के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू हो गई है। अब यहां करंसी एक्सचेंज काउंटर भी खुल गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी…
भोपाल। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 479 के अंतर्गत संबंधित अपराध में अलग-अलग शर्तों के अंतर्गत आधी या एक-तिहाई सजा काट चुके विचाराधीन कैदियों को जमानत पर रिहा करने…
भोपाल। जिले में विकास और कानून व्यवस्था के कामों के लिए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) जिम्मेदार होंगे। उनकी जिम्मेदारी है कि वे जिले में व्यवस्था बनाएं। यदि कोई नियम विरुद्ध…
भोपाल। डिजिटल दुनिया के विस्तार ने अपराधियों के हाथ में ठगी का नया मायाजाल दे दिया है। अब ठग वेश बदलकर आपसे मिलने का जोखिम नहीं लेते। वे इंटरनेट मीडिया, ई-मेल…