पंड्या को पहले ही बताया जा चुका थाकुछ लोगों ने कहा कि पंड्या को डिप्टी बनाने का फैसला रोहित का था, जबकि चयन समिति इसके लिए ज्यादा उत्सुक नहीं थी। बैठक के दौरान ये भी तर्क दिया गया कि चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर के अधीन चयन समिति के पास अगले दो साल के लिए टीम तैयार करने का अवसर नहीं है, ऐसे में यही अगले टी-20 इंटरनेशनल साइकल के लिए रोडमैप तैयार करने का सही समय है। टी-20 विश्व कप विजेता टीम के उप कप्तान पंड्या को चीफ सिलेक्टर अगरकर और हेड कोच गंभीर ने पहले ही अपने फैसले के बारे में बता दिया था। फिटनेस भी पंड्या को दगा दे गई। 1 जनवरी 2022 से अबतक खेले गए कुल 79 T20I मैच में से पंड्या सिर्फ 46 ही खेल पाए जबकि इस दौरान सूर्यकुमार यादव सिर्फ उन्हीं मैच का हिस्सा नहीं थे, जब उनकी स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी हुई थी।