इजराइल-हमास जंग को लेकर वर्ल्ड कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने इजराइल से गाजा पट्टी में नरसंहार रोकने के लिए कोशिश और इस मामले पर ठोस उपाय ढूंढने का आदेश दिया। इसके लिए इजराइल को एक महीने का समय दिया गया है।
अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक अदालत ने कहा कि इजराइल को गाजा में नरसंहार को बढ़ावा देना वाली एक्टिविटीज को रोकना होगा और ऐसा करने वालों को सजा देनी होगी। इसके अलावा कोर्ट ने कहा- गाजा में मानवीय सहायता पहुंच सके इसके लिए इजराइल को अनुमति देनी चाहिए। साथ ही कहा कि इजराइल को फिलिस्तीनियों की सुरक्षा करनी होगी। हालांकि कोर्ट ने गाजा में चल रहे इजराइल के सैन्य अभियान को खत्म करने का का आदेश नहीं दिया।
साउथ अफ्रीका का आरोप- इजराइली सेना गाजा में जनसंहार कर रही
दरअसल, साउथ अफ्रीका ने इजराइल पर गाजा में जनसंहार करने का आरोप लगाया है। हालांकि, कोर्ट ने आज इन आरोपों पर फैसला नहीं दिया। ICJ की सुनवाई गाजा में इजराइल के मिलिट्री ऑपरेशन पर केंद्रित रही। साउथ अफ्रीका ने सुनवाई के दौरान गाजा में मदद पहुंचाने और हमले रोकने की अपील की है।
वर्ल्ड कोर्ट की तरफ से एक बार फैसला सुनाए जाने के बाद दोबारा अपील का कोई प्रोसेस नहीं होता है। हालांकि, कोर्ट के पास अपना फैसला लागू करवाने का कोई तरीका नहीं है। इजराइल ने सुनवाई के दौरान दलील दी थी कि वर्ल्ड कोर्ट को इस मामले में फैसला सुनाने का अधिकार नहीं है। साथ ही उसने साउथ अफ्रीका के आरोपों को भी खारिज कर दिया था।
इजराइल बोला- हमास के हमले को सही ठहरा रहा साउथ अफ्रीका
इजराइल के लीगल एडवाइजर ताल बेकर ने कहा था- साउथ अफ्रीका ने जानबूझकर सच्चाई को पेश करने से इनकार किया है। दुनिया को कानून के जरिए गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। 7 अक्टूबर को जो कुछ हमास ने इजराइल में घुसकर किया, क्या उसे साउथ अफ्रीका सही ठहराने की कोशिश कर रहा है।
वहीं हमास ने कहा- अगर इंटरनेशनल कोर्ट के सीजफायर के फैसले को इजराइल मानेगा तो हम भी सभी शर्तें मानने के लिए तैयार हैं।
वहीं गुरुवार को इजराइली डिफेंस फोर्सेस यानी IDF ने दावा किया है कि उसकी कमांडो यूनिट ने खान यूनिस इलाके के ज्यादातर हिस्से पर कब्जा कर लिया है और अब वहां काम IDF की मर्जी से हो रहे हैं। दूसरी तरफ, हमास ने कतर सरकार की तारीफ की है। आतंकी संगठन ने कहा है कि कतर सरकार सीजफायर के लिए जो कुछ कर रही है, उसका जल्द ही फायदा नजर आएगा।
खान यूनिस में भारी तबाही
गाजा के खान यूनिस को हमास का गढ़ माना जाता है। यहां एयरस्ट्राइक के बाद इजराइली फौज ने ग्राउंड ऑपरेशन शुरू किए थे। इसके बाद बाद यहां इजराइली सेना की एलीट कमांडो फोर्स को तैनात किया गया। इसने इलाके में मौजूद टनल नेटवर्क को तबाह कर दिया। खान यूनिस की ज्यादातर बिल्डिंग्स अब मलबे में तब्दील हो चुकी हैं। इसके बावजूद यहां इजराइली एयरफोर्स यहां हमले कर रही है।
IDF ने गुरुवार को कहा- खान यूनिस की ऑपरेशनल कमांड हमारी सेना के पास आ चुकी है। इसके लिए एलीट कमांडो यूनिट भेजी गई थी। हमास के आतंकी अब यहां से भागने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिलेगी। यहां अब भी जंग चल रही है। हमास ने इजराइली सेना के खिलाफ स्नाइपर राइफल और मिसाइल्स का इस्तेमाल किया है। सब जानते हैं कि उन्हें ये हथियार कहां से मिल रहे हैं।
हमास ने कतर का बचाव किया
इजराइल के फाइनेंस मिनिस्टर बेजेल स्मोट्रिच ने कतर पर आरोप लगाया है कि वो हमास के पक्ष में डील कराना चाहता है। स्मोट्रिच के इस आरोप के बाद हमास ने कतर की न सिर्फ तारीफ की, बल्कि उसके पक्ष में बयान भी जारी किया।
हमास के सीनियर लीडर ताहिर ने कहा- इजराइल ने कतर के खिलाफ बयानबाजी करके हालात को बिगाड़ने की साजिश रची है। सच्चाई ये है कि वो हर हाल में जंग जारी रखना चाहता है। कतर ने अब तक अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है कि किसी तरह ये जंग रुक जाए। इजराइल अपनी तरफ से हर रोज नई शर्तें थोप रहा है। ऐसे में सीजफायर की गुंजाइश कैसे हो सकती है।
ताहिर ने आगे कहा- अब भी सीजफायर और होस्टेज डील की उम्मीद की जा सकती है, लेकिन इसके लिए इजराइल को तैयार होना होगा। हमास के खिलाफ गलत आरोप लगाए जा रहे हैं। इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्याहू खुद नहीं चाहते कि बंधकों की रिहाई पर कोई डील हो।