टी-20 वर्ल्ड कप के 15वें मुकाबले में बांग्लादेश ने लड़खड़ाते हुए 125 का टारगेट चेज किया। टीम ने 2 विकेट से मैच जीता। मुकाबले में महीष तीक्षणा ने शानदार फील्डिंग की और शाकिब अल हसन का कैच किया। वहीं, वानिन्दु हसरंगा अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर के 108 विकेट पूरे कर श्रीलंका के टॉप विकेट टेकर बन गए हैं। हसरंगा के एक ओवर में तौहीद हृदॉय ने सिक्स की हैट्रिक भी लगाई।
1. तुषारा ने तंजीद को बोल्ड किया
बल्ले से खराब प्रदर्शन के बाद, श्रीलंका ने गेंदबाजी में शानदार शुरुआत की और बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाजों को सस्ते में पवेलियन लौटा दिया। धनंजय डी सिल्वा के पहले ओवर में सौम्य सरकार को आउट करने के बाद, नुवान तुषारा ने तंजीद हसन का शानदार तरीके से विकेट लिया। दूसरे ओवर में अपनी पहली तीन गेंदों पर दो सिंगल देने के बाद, तुषारा ने एक फुल-लेंथ इन-स्विंगर फेंकी। तंजीद इसे समझ नहीं सके। तेज गति और स्विंग से वे पूरी तरह से चकरा गए। इतने में गेंद उनके ऑफ स्टंप पर जा लगी। उनके आउट होने से बांग्लादेश के खेमे में चिंता हो गई, क्योंकि टीम ने महज 6 रन पर ही 2 विकेट खो दिए थे।
2. तीक्षणा ने लिया डाइविंग कैच
श्रीलंका के प्लेयर महीश तीक्षणा ने थर्ड मैन पर शानदार डाइविंग कैच लेकर बांग्लादेश के शाकिब अल हसन को वापस पवेलियन भेज दिया। बांग्लादेश अपने लक्ष्य का पीछा करने की कोशिश कर रहा था, जब तौहीद हृदोय ने वानिन्दु हसरंगा को लगातार तीन सिक्स लगाकर बढ़त हासिल की। हृदोय के विकेट से टीम को आराम मिला। हालांकि, बांग्लादेश का पलड़ा अभी भी भारी था, क्योंकि उनके पास क्रीज पर शाकिब अल हसन और महमुदुल्लाह का अनुभव था। 16 ओवर के बाद बांग्ला टाइगर्स का स्कोर 108-5 था और पथिराना को अपना अंतिम ओवर फेंकने के लिए लाया गया। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने दूसरी गेंद शॉर्ट फेंकी, जिसे शाकिब ने बाउंस के टॉप पर कट शॉट के साथ थर्ड मैन के ऊपर से खेला। डीप पर तैनात तीक्षणा तेजी से अंदर आए और दौड़ते हुए डाइव लगाकर कैच लपक लिया।
3. ह्रदॉय ने हसरंगा को लगातार तीन सिक्स लगाए
बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए पावरप्ले में तीन विकेट गंवा दिए। इस दौरान तौहीद हृदॉय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 बॉल में 40 रन की पारी खेली। इसी बीच बांग्लादेश की पारी के 11वें ओवर में, हृदॉय ने श्रीलंका के कप्तान वानिन्दु हसरंगा के खिलाफ छक्कों की हैट्रिक लगाकर अपनी आक्रामक बल्लेबाजी दिखाई। उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर एक फुल-लेंथ बॉल को मिड-विकेट के ऊपर से स्लॉग-स्वेप्ट करके ओवर का अपना पहला छक्का लगाया।इसके बाद उन्होंने एक बार फिर सिक्स लगाकर अपना आक्रमण जारी रखा, उन्होंने फिर मिड-विकेट पर सिक्स लगाया। अटैक जारी रखते हुए उन्होंने और एक फुलर-लेंथ डिलीवरी को एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से सिक्स के लिए पहुंचा दिया औक छक्कों की हैट्रिक लगा दी।
मैच में बने रिकॉर्ड्स...
1. टी-20 में श्रीलंका के टॉप विकेट टेकर बने हसरंगा
श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिन्दु हसरंगा ने बांग्लादेश के मुकाबले में 2 विकेट लिए। इसी के साथ उनके टी-20 इंटरनेशनल करियर में 108 विकेट हो गए। वह अब श्रीलंका के टॉप विकेट टेकर हो गए हैं। उन्होंने लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ दिया। मलिंगा ने 84 मैच में 107 विकेट लिए हैं।
2. बांग्लादेश की श्रीलंका पर छठवीं जीत
बांग्लादेश ने श्रीलंका को 2 विकेट से हराया। इसके साथ ही बांग्लादेश की श्रीलंका पर 17 मैचों में 6 जीत हो गई गई हैं। यह एक प्रतिद्वंदी के खिलाफ बांग्लादेश की दूसरी सबसे ज्यादा जीत है। टीम ने जिम्बाब्वे को सबसे ज्यादा 17 बार हराया है।