चेन्नई । भारत के पी हरिकृष्णा सेंट लुईस रैपिट और ब्लिट्ज शतरंज टूर्नामेंट में छठे स्थान पर रहे हैं। हरिकृष्णा ने इस टूर्नामेंट में नॉर्वे के विश्व चैम्पियन मैग्नस कार्लसन को हराया पर बाद में लगातार चार मुकाबले हारकर अंक तालिका में नीचे खिसक गये। वह आर्मेनिया के ग्रैंडमास्टर लेवोन आरोनियन के साथ छठे स्थान पर हैं जिनके 3.5 अंक हैं। वहीं कार्लसन 18.5 अंक लेकर शीर्ष पर हैं। हरिकृष्णा ने विश्व के नंबर एक खिलाड़ी कार्लसन को ब्लिट्ज के तीसरे दौर में 63 चालों में हराया। इस दौरान उन्होंने अमेरिका के जैफरी शियोंग को भी शिकस्त दी पर इसके अलावा चार मुकाबले हारने और तीन ड्रा रहने से निचले क्रम पर ही रह गये। उन्हें अमेरिका के लेइनियेर डोमिनिगेज और वेसले, रूस के अलेक्जेंडर ग्रिसहुक और ईरान के अलीरजा फिरोजा ने हराया।