सेंट लुईस । भारत के पेंटाला हरिकृष्णा नें चैम्पियन शो डाउन शतरंज के अपने पदार्पण टूर्नामेंट में ही शानदार प्रदर्शन करते हुए संयुक्त बढ़त हासिल कर ली है। हरिकृष्णा नें काले मोहरो से खेलते हुए अमेरिका के दोमिंगेज पेरेज को हराया। हरिकृष्णा नें शानदार एंडगेम तकनीक का परिचय देते हुए 51 चालों में यह जीत दर्ज की।
वहीं दूसरे दौर में फीडे के युवा खिलाड़ी अलीरेजा फिरौजा के सामने सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए हरिकृष्णा अच्छी स्थिति में थे पर अलीरेजा नें अच्छा बचाव करते हुए 32 चालों मे मैच ड्रॉ करा लिया। इसके बाद तीसरे दौर में हरिकृष्णा नें दिग्गज रूसी खिलाड़ी अलेक्ज़ेंडर ग्रीसहुक को काले मोहरो से खेलते हुए 39 चालों मे मैच हारा दिया । इसके साथ ही हरिकृष्णा 5 अंक बनाकर सबसे आगे पहुँच गए। अब उनका मुकाबला नेपोंनियची ,अरोनियन और कार्लसन जैसे दिग्गजों से होगा।
विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन नें पहले दौर मे अमेरिका के हिकारु नाकामुरा को शिकस्त देते हुए शानदार शुरुआत की पर दूसरे दौर में वह खराब इंटरनेट का शिकार हो गए और बाजी हार गए।