हमास के 'बिन लादेन' को इजरायली सेना ने गाजा में घेरा, बंकर में छिपा आतंकी याह्या सिनवार!
Updated on
08-11-2023 01:32 PM
तेल अवीव: इजरायल ने दावा किया है कि उसने मंगलवार को हमास के सैन्य गढ़ों में से एक पर कब्जा कर लिया है। इसे कब्जे में लेने के बाद उसने हमास के टॉप लीडर याह्या सिनवार को बंकर में घेरने की बात भी कही है। इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने मंगलवार से गाजा में हमास की सुरंगों को निशाना बनाना शुरू किया है। उसका कहना है कि उसके हमले में हमास के कम से कम दस आतंकी मारे गए हैं। आईडीएफ के मुताबिक एक जेट ने हमास के कई आतंकवादियों पर हमला किया। ये वो आतंकी थे जिन्होंने अल-कुद्स अस्पताल के पास एक बिल्डिंग में शरण ली थी।
नेतन्याहू बोले, छोटा हिटलर सिनवार को गाजा का बिन लादेन भी कहते हैं। आईडीएफ ने उसे एक 'डेडमैन' की संज्ञा दी हुई है। इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि गाजा में हमास का नेता अपने बंकर में छिपा हुआ था। वह अपने किसी भी सहयोगी से संपर्क नहीं कर रहा है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने 61 साल के सिनवार को 'बंकर में छोटे हिटलर' की तरह काम करने वाला शख्स बताया। ऐसा माना जा रहा था कि सिनवार पर गाजा पट्टी अस्पताल के नीचे हमास कंट्रोल सेंटर में छिपा हुआ है। आईडीएफ के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल रिचर्ड हेचट ने हमास के अत्याचारों में उनकी भूमिका के लिए सिनवार की तुलना अल-कायदा नेता ओसामा बिन लादेन से की।
लादेन की तरह सिनवार लेफ्टिनेंट कर्नल हेचट ने कहा, 'याह्या सिनवार बुराई का चेहरा है। वह हमास के हमले का मास्टरमाइंड है, ठीक वैसे ही जैसे बिन लादेन9/11 अमेरिकी हमलों का मास्टरमाइंड था। इजरायल ने गाजा में हमास के आतंकियों से आग्रह किया था कि या तो वो सिनवार को खुद मार दें या उसे सौंप दें। अगर ऐसा होगा तभी युद्ध खत्म हो पाएगा। इजरायल के रक्षा मंत्र योव गैलेंट ने क दावा किया है कि इजरायली सैनिक समुद्री और हवाई बलों के साथ सभी दिशाओं से आतंकवादी समूह के गढ़ों पर हमला कर रहे हैं। गैलेंट ने सिनवार के छिपे होने के सटीक स्थान का खुलासा नहीं किया।
चारों ओर से घिरा गाजा इजरायल की सेनाओं ने गाजा को चारों ओर से घेर लिया है और हमास के आतंकियों के साथ उसकी लड़ाई जारी है। इजरायल की मिलिट्री ने गाजा शहर में हमास की कमांड पोस्ट पर नियंत्रण कर लिया है। इजरायल की सेनाओं को इस चौकी पर एंटी-टैंक लॉन्चर और मिसाइलों समेत कई और हथियार और खुफिया सामग्री मिली है। इजरायली सेनाओं के मुताबिक इजरायली फाइटर जेट्स ने नाहल ब्रिगेड के जमीनी सैनिकों द्वारा निर्देशित लगभग 10 हमास सदस्यों की एक सेल पर हमला किया है। इजरायली फाइटर जेट्स ने सेल की पहचान की और चौकी पर हवाई हमला किया।
हमास के ठिकाने तबाह बयान में कहा गया है कि सैनिकों ने पास में ही एक सक्रिय एक टैंक रोधी दस्ते की पहचान की और एक और हवाई हमला किया। इजरायल की एयरफोर्स ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, 'वायु सेना के लड़ाकू जेट ने नाहल ब्रिगेड के लड़ाकों के साथ सहयोग कर रहे 10 आतंकवादियों के एक दस्ते पर हमला किया। बाद में, लड़ाकू विमानों ने एक एंटी-टैंक दस्ते की पहचान की। यह उनके करीब ही था और वायु सेना के दूसरे जेट ने इस पर हमला बोला।' इजरायल की सेनाओं ने रात में मोर्टार लॉन्च के जरिए हमला बोला। आईडीएफ के नौसैनिकों ने रात भर में हमास के कई ठिकानों को निशाना बनाया।
पेरिस: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने अपने देश के परमाणु हथियारों को यूरोप में कहीं और तैनात करने का प्रस्ताव दिया है। मैक्रों ने कहा है कि वह फ्रांस के परमाणु हथियारों…
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के नेताओं को झूठ में महारत हासिल है। भारत के हाथों पिटने के बावजूद पाकिस्तान के नेता हालिया सैन्य संघर्ष को अपनी जीत बता रहे हैं। हद तो तब…
इस्लामाबाद: भारत के हाथों पिटने के बाद अब पाकिस्तान अब भारत के साथ शांति की गुहार लगा रहा है। बृहस्पतिवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान शांति…
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गुरुवार रात अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री मावलवी आमिर खान मुत्ताकी से फोन पर बातचीत की। जयशंकर ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करने के…
कराची में 12 मई को हजारों कट्टरपंथी नेताओं और आतंकवादियों ने पाकिस्तान सेना के समर्थन में रैली की। इस रैली में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और अहले सुन्नत वल जमात शामिल थे।…
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को पंजाब प्रांत के सियालकोट पसरूर छावनी में पाकिस्तानी सैनिकों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने भारत के अहंकार को…
वॉशिंगटन/नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया था। लेकिन शुरुआत में पश्चिमी देशों के अखबार ऐसा लग रहा था कि वो…
वॉशिंगटन/अंकारा: भारत के खिलाफ लगातार जहर उगलने वाले तुर्की के साथ अमेरिका ने एयर-टू-एयर मिसाइल बेचने का सौदा किया है। पाकिस्तान से लेकर गाजा तक कट्टरपंथी विचारधारा को फैलाने वाले तुर्की…
इस्लामाबाद: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान फिलहाल युद्धविराम समझौते के लिए तैयार हो गये हैं। जिसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अरब इस्लामिक देशों को फोन लगा रहे हैं, जिन्होंने…