हमास कभी गाजा पर शासन नहीं करेगा... सिनवार की हत्या के बाद बोले नेतन्याहू, बताया इजरायल का हिसाब चुकता हुआ
Updated on
18-10-2024 01:13 PM
तेल अवीव:इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को कहा कि हमास नेता याह्या सिनवार की हत्या गाजा में चल रहे युद्ध में एक महत्वपूर्ण क्षण है और इसे 'हमास के बाद के दिन की शुरुआत' बताया। लेकिन उन्होंने चेतावनी दी कि हमारा युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है। नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल ने उस व्यक्ति से अपना हिसाब चुकता कर लिया है, जिसने होलोकॉस्ट के बाद हमारे लोगों के इतिहास में सबसे भीषण नरसंहार को अंजाम दिया। नेतन्याहू ने यह भी कहा कि जो कोई भी हथियार सौंप देगा और बंधकों की वापसी में सहायता करेगा, उसे गाजा से सुरक्षित जाने दिया जाएगा।
इजरायल को एक साल से गाजा में चल रहे उस समय सबसे बड़ी कामयाबी मिली, जब इजरायली सैन्य बलों (IDF) ने हमास नेता और गाजा का लादेन कहे जाने वाले याह्या सिनवार को मार गिराया। सिनवार ने ही इजरायल पर हुए 7 अक्तूबर 2023 के हमले की योजना बनाई थी, जिसमें 1200 इजरायली मारे गए थे और करीब 250 को हमास के आतंकी बंधक बनाकर ले गए थे। अभी भी 101 बंधक हमास के कब्जे में हैं।
'डरकर भाग रहा था सिनवार'
याह्या सिनवार की मौत की पुष्टि के बाद एक वीडियो संदेश में नेतन्याहू ने कहा कि हमास नेता की मौत गाजावासियों के लिए 'अंततः हमास के अत्याचार से मुक्त होने का अवसर है।' गाजा के लोगों को संबोधित करते हुए नेतन्याहू ने कहा, 'सिनवार ने आपकी जिंदगी बर्बाद कर दी। उसने आपको बताया कि वह एक शेर है, लेकिन वास्तव में वह एक अंधेरी गुफा में छिपा हुआ था। हमारे सैनिकों से डरकर भागते समय उसकी हत्या कर दी गई।'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं फिर से कहना चाहता हूं। हमास अब गाजा पर शासन नहीं करेगा। यह हमास के बाद के दिन की शुरुआत है और यह आपके लिए, गाजा के निवासियों के लिए खुद को इसके अत्याचार से मुक्त करने का अवसर है। हमारे बहादुर सैनिकों ने होलोकॉस्ट के बाद से हमारे लोगों के सबसे बुरे नरसंहार के मास्टरमाइंड, हजारों इजरायलियों की मौत और सैकड़ों लोगों के जिम्मेदार हत्यारे को खत्म कर दिया है। हमने हिसाब चुकता कर लिया है।'
'युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ'
नेतन्याहू ने कहा कि आज बुराई को बड़ा झटका लगा है लेकिन हमारा मिशन अभी पूरा नहीं हुआ है। बंधकों के परिवारों को भरोसा दिलाते हुए इजरायली प्रधानमंत्री ने कहा, 'यह युद्ध में एक महत्वपूर्ण क्षण है। हम अपनी पूरी ताकत से इसे तब तक जारी रखेंगे जब तक कि आपके प्रियजन, जो हमारे भी प्रियजन हैं, घर वापस नहीं आ जाते।'
बंधकों की रिहाई के बदले ऑफर
गाजा के लोगों को संबोधित करते हुए नेतन्याहू ने बंधकों को रिहा करने की अपील की। उन्होंने कहा, 'आतंकवादियों से मेरा कहना है कि आपके नेता भाग रहे हैं, उनका सफाया कर दिया जाएगा। मैं बंधकों को पकड़ने वाले किसी भी व्यक्ति से कहता हूं, अपने हथियार डाल दें और उन्हें वापस कर दें। आपको वहां से जाने और जीने की अनुमति दी जाएगी। लेकिन अगर आप हमारे बंधकों को नुकसान पहुंचाते हैं तो आपको जिम्मेदार ठहराया जाएगा और आपका भाग्य बंद हो जाएगा।'
जापान में सत्ताधारी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) गठंबधन को संसद में बहुमत नहीं मिल पाया है। शिंजो आबे की पार्टी LDP को सिर्फ 191 सीटें मिली हैं और उसे 65…
इजराइली संसद (नेसेट) में संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी (UNRWA) पर प्रतिबंध लगाने के लिए वोटिंग हुई। इस कानून में एजेंसी को इजराइली धरती पर काम करने से रोकने का प्रावधान…
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार रात को व्हाइट हाउस में दिवाली मनाई। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक इसमें 600 से ज्यादा भारतीय-अमेरिकी शामिल हुए। बाइडेन ने भारतीय-अमेरिकी सांसदों, अधिकारियों…
वॉशिंगटन डीसी के डेमोक्रेटिक फंड रेजर रमेश कपूर को 2016 का बोस्टन इवेंट याद है। तब उन्होंने कमला हैरिस को कहा था कि वे एक दिन राष्ट्रपति का चुनाव लड़ेंगी।…
तेहरान: इजरायल ने शनिवार को ईरान पर किए गए हवाई हमले में एक गुप्त सैन्य सुविधा को निशाना बनाया था, जो पूर्व में ईरान के परमाणु हथियार कार्यक्रम का हिस्सा थी।…
तेल अवीव: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई के हिब्रू भाषा में बनाए गए अकाउंट को सस्पेंड कर दिया है। एक्स ने उनके अकाउंट को…