Select Date:

GQG ने की मुनाफावसूली, FII ने किया किनारा, तीसरी तिमाही में अडानी को किसने उबारा?

Updated on 15-01-2025 05:12 PM
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप को दिसंबर तिमाही में नए आरोपों का सामना करना पड़ा। ग्रुप के शीर्ष अधिकारियों पर भारत में अधिकारियों को रिश्वत देने और यह बात अमेरिकी निवेशकों से छिपाने के आरोप लगे। हालांकि ग्रुप ने इन आरोपों का खंडन किया है लेकिन दिसंबर तिमाही के दौरान उसके शेयरों में काफी उतारचढ़ाव देखने को मिला। इस दौरान जीक्यूजी पार्टनर्स ने अडानी ग्रुप के 3 शेयरों में मुनाफावसूली की जबकि एफआईआई ने 6 शेयरों में अपनी हिस्सेदारी कम कर दी। एलआईसी ने एसीसी को छोड़कर अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी जस की तस रखी। लेकिन म्यूचुअल फंड्स ने अडानी ग्रुप की 10 लिस्टेड कंपनियों में से 6 में हिस्सेदारी बढ़ाने का साहसिक फैसला लिया।
अडानी ग्रुप के लिस्टेड शेयरों के दिसंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के विश्लेषण से पता चलता है कि अडानी पोर्ट्स में म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी 104 आधार अंक बढ़कर 5.06% और अंबुजा सीमेंट्स में 136 आधार अंक बढ़कर 7.71% हो गई। इसी तरह घरेलू फंड हाउस ने अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस, अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी पावर में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। एसीसी में म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी मामूली रूप से 14 बीपीएस घटकर 15.21% रह गई।

FII ने की बिकवाली

तिमाही के दौरान विदेशी निवेशकों ने अडानी ग्रुप के शेयरों में बिकवाल की। अडानी पोर्ट्स में FII की हिस्सेदारी 128 बीपीएस घटकर 13.94% रह गई है। इसी तरह अडानी ग्रीन एनर्जी में उनकी हिस्सेदारी 148 बीपीएस, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस में 132 बीपीएस और अंबुजा सीमेंट्स में 147 बीपीएस कम हुई है। FII ने साथ ही ACC और अडानी पावर में भी अपनी हिस्सेदारी कम की है। दूसरी ओर अडानी एंटरप्राइजेज में FII की हिस्सेदारी 41 बीपीएस बढ़कर 13.94% हो गया। अडानी एंटरप्राइजेज में 11.72% की गिरावट आई। सांघी इंडस्ट्रीज और अडानी विल्मर में भी एफआईआई ने खरीदारी की।

GQG ने क्या किया

अडानी बुल के रूप में जाने जाने वाले NRI निवेशक राजीव जैन की अगुआई वाले GQG पार्टनर्स ने अडानी पोर्ट्स में अपनी हिस्सेदारी को तीसरी तिमाही में आधे से ज्यादा घटाकर 1.46% करने का फ़ैसला किया जबकि Q2 में यह 4.12% थी। अडानी पावर में भी इसकी हिस्सेदारी दिसंबर तिमाही में 2 बीपीएस घटकर 5.08% रह गई। अंबुजा सीमेंट्स में GQG की हिस्सेदारी तिमाही-दर-तिमाही 2.05% से घटकर 1.48% रह गई। इस दौरान अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस और अडानी एंटरप्राइजेज में GQG की हिस्सेदारी बढ़ी है।

वेट-एंड-वॉच मोड पर LIC

भारत के सबसे बड़े घरेलू संस्थागत निवेशक LIC ने तिमाही के दौरान अडानी ग्रुप के शेयरों में अपनी हिस्सेदारी बनाए रखने का फैसला किया। LIC ने ACC में कुछ हिस्सा खरीदा और ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज में थोड़ी हिस्सेदारी बेची। लेकिन ग्रुप के 5 अन्य शेयरों में यथास्थिति बनाए रखने का फैसला किया। अमेरिकी अभियोजकों के पिछले साल नवंबर में अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी समेत सात अन्य लोगों को रिश्वतखोरी के मुकदमा चलाने की बात कही थी। इससे 21 नवंबर को ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आई थी।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 29 April 2025
नई दिल्‍ली: भारत में आजकल फटाफट सामान पहुंचाने की होड़ है। आप 10 मिनट से भी कम समय में किराने का सामान, स्नैक्स और यहां तक कि पालतू जानवरों का…
 29 April 2025
नई दिल्ली: मिलावटी पनीर की बढ़ती समस्या को देखते हुए उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय रेस्तरां के लिए इस बारे में दिशानिर्देश जारी करने पर विचार कर रहा है। कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी निधि खरे ने…
 29 April 2025
नई दिल्ली: हफ्ते के पहले दिन सोमवार को घरेलू शेयर मार्केट में काफी तेजी रही। बीएसई सेंसेक्स 1000 अंक से अधिक तेजी के साथ बंद हुआ। इस बीच देश की सबसे…
 29 April 2025
नई दिल्ली: अगर आप एटीएम से 100 या 200 रुपये का नोट न मिलने से परेशान हैं, तो यह परेशानी जल्दी दूर हो सकती है। इस बारे में रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को दिशा-निर्देश…
 29 April 2025
नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार में आज फिर तेजी दिख रही है। बीएसई सेंसेक्स 314 अंक की तेजी के साथ खुला और कुछ ही मिनटों में इसमें 400 अंक से अधिक तेजी आ…
 29 April 2025
नई दिल्ली: गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में मंगलवार को तेजी आ गई। इस कंपनी के शेयर में तेजी आने के कई कारण रहे। पहला, कंपनी को वित्त वर्ष 2025 की चौथी…
 29 April 2025
नई दिल्ली: सोने की कीमतें भले ही आसमान छू रही हों, लेकिन अक्षय तृतीया के मौके पर गहनों की दुकानें ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर्स लेकर आई हैं। अक्षय तृतीया कल यानी बुधवार…
 29 April 2025
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने आर्थिक मोर्चे पर एक के बाद एक कई ताबड़तोड़ फैसले लिए हैं। खासकर कई…
 28 April 2025
नई दिल्ली: करजन टोल प्लाजा देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टोल प्लाजा है। इसकी सालाना कमाई करीब 500 करोड़ रुपये है। गुजरात के वडोदरा जिले के भरथाना में स्थित इस…
Advertisement