Select Date:

बिहार में 'पुल कांड' के बाद नाक बचाने में जुटी सरकार, एसपी सिंगला कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने की तैयारी

Updated on 06-06-2023 07:09 PM
पटना : सुल्तानगंज-अगुवानी पुल के भरभरा कर गिर जाने के बाद अब पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत हरकत में आए हैं। पथ निर्माण विभाग की तरफ से कार्यपालक अभियंता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं, सिंगला कंपनी को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है। पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की तरफ से भेजे गए नोटिस में सिंगला कंपनी के एमडी से यह पूछा गया है कि 'उन्हें क्यों न कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाए?' इतनी बड़ी घटना होने के बाद पथ निर्माण विभाग की तरफ से एसपी सिंगला को शो कॉज नोटिस भेजा गया है।

15 दिनों में साफ करें डॉल्फिन एरिया'


प्रत्यय अमृत की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार एसपी सिंगला नाम की कंपनी को शो कॉज नोटिस भेजकर 15 दिनों के भीतर जवाब मांगा है। साथ ही पुल के क्षतिग्रस्त होकर गंगा में गिरे हिस्से को निकालने को भी कहा गया है। अगुवानी पुल के एक और बचे हुए स्पैन को तत्काल प्रभाव से तोड़कर हटाने को कहा गया है। गंगा में गिरे पुल के मलबे को हटाने के लिए एजेंसी को 15 दिनों का वक्त दिया गया है। पुल निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की तरफ से गंगा में बहे मलबे को हटाने का भी आदेश दिया गया है ताकि गंगा में डॉल्फिन अभयारण्य की जगह को साफ किया जा सके।


'बख्शे नहीं जाएंगे पुल गिरने के दोषी'

पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की तरफ से 14 महीने पहले दिया गया, वही घिसा-पिटा जवाब सुनाया गया है। 14 महीने पहले भी पुल हवा के झोंके से भरभरा कर गिर गया था। तब भी सरकार और पथ निर्माण विभाग की तरफ से दोषियों को न बख्शने की बात कही गई थी। लेकिन दोषियों पर कार्रवाई के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ। वहीं, इसके उलट सुपरस्ट्रक्चर में पुल के बनावट में खामियों की बात सामने आते हुए भी इस पुल के निर्माण को दोबारा शुरू कर दिया गया। आईआईटी खड़गपुर और एनआईटी पटना की टीम ने पुल स्ट्रक्चर से लेकर इसकी क्वालिटी की जांच की थी। जांच रिपोर्ट के सामने आने के बाद भी पुल की खामियों को दूर नहीं किया गया। उल्टे अगवानी पुल का काम दोबारा शुरू कर दिया गया।

कॉलर बचाने के लिए हो रही कार्रवाई?

अब जब पुल दोबारा ध्वस्त हो गया है, तो प्रत्यय अमृत की तरफ से एसपी सिंगला नाम की कंपनी पर कार्रवाई की जा रही है। दोषी पाए जाने पर पुल निर्माण के लिए दिए गए 600 करोड़ की रिस्क एंड कॉस्ट आधार पर वसूली किए जाने की बात कही गई है। बैंक गारंटी के रूप में 200 करोड़ रुपए जब्त करने की बात कही गई है। वहीं, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के एमडी नीरज सक्सेना को भी शो कॉज नोटिस भेजा गया है। पथ निर्माण विभाग की तरफ से पुल निर्माण विभाग को भेजे गए नोटिस में पूछा गया है कि 'यह घटना दोबारा कैसे घटी?' पथ निर्माण विभाग ने राज्य पुल निर्माण निगम से पूछा है कि 'एसपी सिंगला कंपनी पर पहली बार पुल गिरने पर क्या कार्रवाई की गई?'

कार्यपालक अभियंता योगेंद्र कुमार सस्पेंड

सुल्तानपुर-अगुवानी पुल के ध्वस्त होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। एक तरफ जहां सरकार अपनी नाक बचाने में लगी है। वहीं, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव भी अपनी कॉलर बचाने में लगे हैं। बिहार के डिप्टी सीएम और पथ निर्माण विभाग के मंत्री तेजस्वी यादव भी लीपापोती में जुटे हैं। अगुवानी पुल के ध्वस्त होने पर अचानक उन्होंने देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुल के स्ट्रक्चर में खामी की बात कह कर मामले को हल्का करने की कोशिश की। लेकिन मामला अब तूल पकड़ चुका है। बीजेपी की ओर से लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। ऐसे में अब कार्रवाई का दौर शुरू हो गया है। खगड़िया के कार्यपालक अभियंता योगेंद्र कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। उन पर काम में कोताही और लापरवाही के आरोप लगाए गए हैं। इसके अलावा विशेषज्ञ और असिस्टेंट इंजीनियर अमित शाही को खगड़िया भेज दिया गया है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 30 April 2025
दिल्ली में AAP नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली के पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ कक्षाओं के निर्माण में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया…
 30 April 2025
दिल्ली-NCR में प्रदूषण कैसे कम होगा, इसको लेकर केंद्र सरकार बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में प्रस्ताव पेश करेगा।दिल्ली-NCR में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 9 अप्रैल…
 30 April 2025
अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के गद्दीनशीन ने 288 साल पुरानी परंपरा बदल दी। पहली बार गद्दीनशीन महंत हनुमानगढ़ी से बाहर निकले। महंत प्रेमदास 8 सालों से गद्दीनशीन हैं। इस अवधि…
 30 April 2025
पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश जारी किया था। 24 अप्रैल से लेकर 29 अप्रैल की शाम 5 बजे तक अटारी-वाघा…
 30 April 2025
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस ने 28 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गायब बताने वाला पोस्ट शेयर किया, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया। इस पर कांग्रेस…
 30 April 2025
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में मंगलवार रात श्री वराह लक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर की दीवार का 20 फीट लंबा हिस्सा गिर गया। वरिष्ठ अधिकारी विनय चान के मुताबिक, हादसे में…
 30 April 2025
कोलकाता के फालपट्टी मछुआ इलाके में मंगलवार रात एक होटल में आग लगने से 15 लोगों की मौत और 13 लोग घायल हो गए। आग पर काबू पा लिया गया…
 29 April 2025
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार के आदेश पर पाकिस्तानी नागरिकों के भारत छोड़ने का सिलसिला जारी है। मंगलवार सुबह अटारी बॉर्डर से बड़ी संख्या में…
 29 April 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को नई दिल्ली के भारत मंडपम में YUGM कॉन्क्लेव में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया। PM ने कहा कि हमारा मकसद…
Advertisement