महंगे फ्लाइट टिकट से सरकार दिलाए राहत, फिर से कैपिंग चाहते हैं लोग: सर्वे
Updated on
03-06-2023 07:28 PM
नई दिल्ली: मई की शुरुआत में गो फर्स्ट की सभी उड़ानें रद्द होने से एयरलाइन यात्रियों को काफी दिक्कतें हुईं। लोगों ने लोकल सर्कल को बताया कि पहले की तुलना में अब उन्हें ज्यादा हवाई किराया देना पड़ रहा है। यात्रियों ने बताया कि दिल्ली-लेह से एक तरफ के किराये के लिए 35,000 रुपये, दिल्ली-अहमदाबाद और दिल्ली-नागपुर की फ्लाइट के लिए 20,000 रुपये से ज्यादा देना पड़ रहा है। दरअसल, सरकार ने 31 अगस्त, 2022 को हवाई किराये की निचली और ऊपरी सीमा को हटाने का फैसला लिया और एयरलाइन कंपनियों को खुद से किराये तय करने का अधिकार मिल गया। ईंधन की कीमतों में कमी और यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी के बावजूद हवाये किराये में बढ़ोतरी देखी गई है। पिछले साल सितंबर से अभी तक लोकल सर्कल्स पर हवाई किराये को लेकर सौ से ज्यादा शिकायतें मिलीं। कुछ लोगों ने गो फर्स्ट मामले के बाद मुनाफाखोरी का आरोप लगाते हुए किराये में बढ़ोतरी की बात कही। इसके बाद लोकल सर्कल्स ने स्थिति को बेहतर ढंग से समझने के लिए एक सर्वे किया। इसमें 32,000 से ज्यादा लोगों ने भाग लिया। इनमें से 65 फीसदी हवाई यात्रियों ने कहा कि सरकार को किराये की कीमतों पर नियंत्रण के लिए कैपिंग (सीमा) व्यवस्था को फिर से लागू करना चाहिए।
मौजूदा हवाई किराया को देखते हुए क्या सरकार को कैपिंग पर फैसला वापस लेना चाहिए?
हांः 65%
नहींः 21%
पता नहींः 14%
85% हवाई यात्री चाहते हैं कि एयरलाइंस में 'शोक किराया' लागू हो
अलास्का, एयर कनाडा, डेल्टा जैसी एयरलाइंस कंपनियां इस तरह की सुविधा देती है। इसमें परिवार के किसी सदस्य की मौत के कारण अंतिम समय में यात्रा करनी पड़ती है। इस सुविधा का लाभ लेने वालों को जरूरी कागजात दिखाकर उचित किराये पर यात्रा की मंजूरी दी जाती है।
क्या भारत में इस तरह की सुविधा लागू की जानी चाहिए?
हांः 85%
नहींः 8%
पता नहींः 7%
पिछले 12 महीनों में आपको कितनी बार लगा लगा कि कम लागत वाली एयरलाइंस ज्यादा किराया वसूल रही हैं?
नई दिल्ली: मिलावटी पनीर की बढ़ती समस्या को देखते हुए उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय रेस्तरां के लिए इस बारे में दिशानिर्देश जारी करने पर विचार कर रहा है। कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी निधि खरे ने…
नई दिल्ली: अगर आप एटीएम से 100 या 200 रुपये का नोट न मिलने से परेशान हैं, तो यह परेशानी जल्दी दूर हो सकती है। इस बारे में रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को दिशा-निर्देश…
नई दिल्ली: गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में मंगलवार को तेजी आ गई। इस कंपनी के शेयर में तेजी आने के कई कारण रहे। पहला, कंपनी को वित्त वर्ष 2025 की चौथी…
नई दिल्ली: सोने की कीमतें भले ही आसमान छू रही हों, लेकिन अक्षय तृतीया के मौके पर गहनों की दुकानें ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर्स लेकर आई हैं। अक्षय तृतीया कल यानी बुधवार…
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने आर्थिक मोर्चे पर एक के बाद एक कई ताबड़तोड़ फैसले लिए हैं। खासकर कई…
नई दिल्ली: करजन टोल प्लाजा देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टोल प्लाजा है। इसकी सालाना कमाई करीब 500 करोड़ रुपये है। गुजरात के वडोदरा जिले के भरथाना में स्थित इस…