रिलायंस के 36 लाख निवेशकों के लिए नए साल पर आई गुड न्यूज, बाजार में गिरावट के बीच उछला शेयर
Updated on
08-01-2025 01:56 PM
नई दिल्ली: शेयर मार्केट में एक दिन की तेजी के बाद बुधवार को फिर गिरावट दिख रही है। बीएसई सेंसेक्स में 400 अंक से ज्यादा गिरावट आई है। इस बीच मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा तेजी आई है। देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी का शेयर बीएसई पर कारोबार के दौरान 2.10 फीसदी उछलकर 1269.85 रुपये पर पहुंच गया। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन और जेफरीज का कहना है कि कंपनी का शेयर 36.2% तक ऊपर की तेजी की संभावना जताई। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1,608.95 रुपये है। जुलाई में अपने पीक से करीब 22 फीसदी नीचे आ चुका है। 10 साल में पहली बार इस शेयर ने साल 2024 में निगेटिव रिटर्न दिया।
लेकिन नए साल में रिलायंस के शेयरधारकों के लिए अच्छी खबर है। जेफरीज और बर्नस्टीन का कहना है कि अभी यह शेयर कम कीमत में मिल रहा है और आने वाले दिनों में इसमें काफी तेजी आ सकती है। जेफरीज ने रिलायंस के लिए अपनी बाय रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस 1,690 रुपये निर्धारित किया है। बर्नस्टीन ने भी RIL के लिए अपने आउटस्टेंडिंग परफॉरमेंस रेटिंग को बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस 1,520 रुपये तय किया है। आरआईएल का मौजूदा वैल्यूएशन मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। कैलेंडर वर्ष 2024 में इस शेयर ने निफ्टी इंडेक्स से 15% कम रिटर्न दिया। इससे निवेशकों में चिंता बढ़ गई है।
क्यों बढ़ेगा शेयर
बर्नस्टीन ने कहा कि रिलायंस जियो का औसत राजस्व प्रति उपयोगकर्ता (ARPU) निकट भविष्य में 12% बढ़ने की संभावना है। इसी तरह रिटेल सेगमेंट में दोहरे अंकों की EBITDA ग्रोथ हासिल करने की उम्मीद है। इससे रिलायंस के वित्तीय प्रदर्शन को और मजबूती मिलेगी। रिफाइनिंग बिजनस में ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन में वित्त वर्ष 2024 में $9 प्रति बैरल की गिरावट के बाद ग्रोथ का अनुमान है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 1.9% बढ़कर 1,240.90 रुपये पर बंद हुए।
नई दिल्ली: मिलावटी पनीर की बढ़ती समस्या को देखते हुए उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय रेस्तरां के लिए इस बारे में दिशानिर्देश जारी करने पर विचार कर रहा है। कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी निधि खरे ने…
नई दिल्ली: अगर आप एटीएम से 100 या 200 रुपये का नोट न मिलने से परेशान हैं, तो यह परेशानी जल्दी दूर हो सकती है। इस बारे में रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को दिशा-निर्देश…
नई दिल्ली: गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में मंगलवार को तेजी आ गई। इस कंपनी के शेयर में तेजी आने के कई कारण रहे। पहला, कंपनी को वित्त वर्ष 2025 की चौथी…
नई दिल्ली: सोने की कीमतें भले ही आसमान छू रही हों, लेकिन अक्षय तृतीया के मौके पर गहनों की दुकानें ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर्स लेकर आई हैं। अक्षय तृतीया कल यानी बुधवार…
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने आर्थिक मोर्चे पर एक के बाद एक कई ताबड़तोड़ फैसले लिए हैं। खासकर कई…
नई दिल्ली: करजन टोल प्लाजा देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टोल प्लाजा है। इसकी सालाना कमाई करीब 500 करोड़ रुपये है। गुजरात के वडोदरा जिले के भरथाना में स्थित इस…