1,500 रुपये की तेजी के साथ सोना नए रेकॉर्ड पर, जानिए कितनी पहुंच गई कीमत
Updated on
21-04-2025 01:57 PM
नई दिल्ली: सोने और चांदी के दाम में आजकल खूब उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। MCX पर जून के सोने के वायदा भाव में सोमवार को 1,500 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई। दोपहर 12.41 बजे यह 1,571 रुपये यानी 1.65% बढ़कर 96,825 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान सोना 96,850 रुपये तक ऊपर गया। वहीं, चांदी के मई वायदा अनुबंधों में भी तेजी रही। यह 693 रुपये यानी 0.73% बढ़कर 95,730 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध चल रहा है, जिससे बाजार में डर का माहौल है। इस कारण सोने की कीमत में तेजी आई है। पिछले एक साल में सोना 55 बार ऑल टाइम हाई पर पहुंच चुका है।
अमेरिका ने चीनी आयात पर 245% का भारी शुल्क लगाया है। चीन भी अमेरिकी शुल्क का जवाब दे रहा है, जिससे वैश्विक वित्तीय बाजारों में अनिश्चितता बढ़ रही है। डॉलर इंडेक्स भी पिछले हफ्ते 2 साल के निचले स्तर पर आ गया। यूरोपियन सेंट्रल बैंक (ECB) ने ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की है। इससे सोने और चांदी की कीमतों को सहारा मिला है। जानकारों का कहना है कि अगर अमेरिका और चीन के बीच व्यापार समझौते पर कोई सकारात्मक बात होती है, तो सोने-चांदी में तेजी रुक सकती है। ऐसा नहीं हुआ तो यह तेजी बरकरार रह सकती है। अंतराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमत पहली बार 3,400 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंच चुकी है।
कहां तक जाएगी कीमत
जानकारों के मुताबिक MCX पर सोने को 94,750-94,280 रुपये पर सपोर्ट है और 95,550-96,000 रुपये पर रेजिस्टेंस है। इसका मतलब है कि सोने के दाम 94,750 से 94,280 रुपये के बीच में गिर सकते हैं और 95,550 से 96,000 रुपये के बीच में बढ़ सकते हैं। इसी तरह चांदी को 94,400-93,650 रुपये पर सपोर्ट है और 95,800-96,650 रुपये पर रेजिस्टेंस है। जानकारों का सुझाव है कि अमेरिका-चीन व्यापार समझौते की बातचीत को लेकर अटकलों के कारण सोने और चांदी में नई पोजीशन लेने से बचना चाहिए। इसका मतलब है कि अभी सोना और चांदी खरीदना या बेचना थोड़ा रिस्की हो सकता है।
नई दिल्ली: मिलावटी पनीर की बढ़ती समस्या को देखते हुए उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय रेस्तरां के लिए इस बारे में दिशानिर्देश जारी करने पर विचार कर रहा है। कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी निधि खरे ने…
नई दिल्ली: अगर आप एटीएम से 100 या 200 रुपये का नोट न मिलने से परेशान हैं, तो यह परेशानी जल्दी दूर हो सकती है। इस बारे में रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को दिशा-निर्देश…
नई दिल्ली: गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में मंगलवार को तेजी आ गई। इस कंपनी के शेयर में तेजी आने के कई कारण रहे। पहला, कंपनी को वित्त वर्ष 2025 की चौथी…
नई दिल्ली: सोने की कीमतें भले ही आसमान छू रही हों, लेकिन अक्षय तृतीया के मौके पर गहनों की दुकानें ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर्स लेकर आई हैं। अक्षय तृतीया कल यानी बुधवार…
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने आर्थिक मोर्चे पर एक के बाद एक कई ताबड़तोड़ फैसले लिए हैं। खासकर कई…
नई दिल्ली: करजन टोल प्लाजा देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टोल प्लाजा है। इसकी सालाना कमाई करीब 500 करोड़ रुपये है। गुजरात के वडोदरा जिले के भरथाना में स्थित इस…