कॉमेक्स पर चांदी का वैश्विक हाजिर भाव बुधवार सुबह 0.31 फीसदी या 0.07 डॉलर की बढ़त के साथ 23.90 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, चांदी की वैश्विक हाजिर कीमत 0.74 फीसदी या 0.18 डॉलर की बढ़त के साथ 23.84 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी।
सोने के कीमतों में पिछले कुछ समय में काफी गिरावट आई है। दो महीने में ही इस सोने के दाम 3000 रुपये प्रति 10 ग्राम टूट गए हैं। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 4 अगस्त 2023 की डिलीवरी वाले सोने ने 12 अप्रैल 2023 को 62,397 रुपये प्रति 10 ग्राम का ऑल टाइम हाई लेवल टच किया था। यह सोना आज 59,315 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा है। इस तरह पिछले 2 महीनों में सोना 3,082 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया है।
सोना ही नहीं, चांदी की कीमतों (Silver Price Today) में भी काफी गिरावट दर्ज की गई हैं। 2 महीनों में चांदी काफी सस्ती हो गई है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 जुलाई 2023 की डिलीवरी वाली चांदी ने 14 अप्रैल को 78,791 रुपये प्रति किलोग्राम के ऑल टाइम हाई लेवल बनाया था। यह चांदी आज 72,358 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी है। इस तरह इस चांदी में सिर्फ 2 महीने में 6,433 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आ गई है।
एमसीएक्स एक्सचेंज पर बधवार को शुरुआती कारोबार में 4 अगस्त 2023 की डिलीवरी वाला सोना 0.16 फीसदी या 97 रुपये की बढ़त के साथ 59,315 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा।
सोने के साथ ही चांदी के घरेलू वायदा भाव में भी बुधवार सुबह तेजी देखने को मिली है। एमसीएक्स पर शुरुआती कारोबार में 5 जुलाई 2023 की डिलीवरी वाली चांदी 0.37 फीसदी या 264 रुपये की तेजी के साथ 72,358 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दी।
सोने की वैश्विक कीमतों में बुधवार सुबह मामूली बढ़त देखने को मिली है। कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.14 फीसदी या 2.80 डॉलर की बढ़त के साथ 1961.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव 0.29 फीसदी या 5.62 डॉलर की बढ़त के साथ 1949.36 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।
कॉमेक्स पर चांदी का वैश्विक हाजिर भाव बुधवार सुबह 0.31 फीसदी या 0.07 डॉलर की बढ़त के साथ 23.90 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, चांदी की वैश्विक हाजिर कीमत 0.74 फीसदी या 0.18 डॉलर की बढ़त के साथ 23.84 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी।