बीजिंग । भारतीय पुलिस ने हाल ही में फ्रीलांस पत्रकार राजीव शर्मा को चीन की खुफिया एजेंसियों को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। शर्मा ने चीन के प्रॉपगैंडा अखबार ग्लोबल टाइम्स के लिए एक आलेख भी लिखा था, जिसमें उन्होंने लद्दाख तनाव पर भारतीन नीति से उलट बातें लिखी थीं।
चीनी सरकार के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स के संपादक हू शिजिन ने अखबार के साथ शर्मा का नाम जोड़े जाने पर आपत्ति जताई है। शिजिन ने कहा मुझे नहीं पता कि क्या भारतीय पक्ष भारत और चीन के साथ तनाव के कारण यह अन्यायपूर्ण केस बना रहा है। शिजिन ने कहा भारतीय एजेंसियां कह रही हैं कि ग्लोबल टाइम्स में आर्टिकल लिखकर शर्मा नजर में आए।
शिजिन ने कहा है कि अनेक भारतीय पत्रकार दस साल पहले शुरु किए गए हमारे अंग्रेजी संस्करण के लिए अंग्रेजी में लिखते रहे हैं। अनेक भारतीय लोग हमारे लिए फ्रीलांस काम करते रहे हैं । उन्होंने कहा यह भारतीय पक्ष के लिए अनुचित है ग्लोबल टाइम्स को इस केस के साथ सार्वजनिक तौर पर जोड़ा जा जाए और बेवजह सनसनी फैलाई जाए।