गहलोत ने केंद्रीय मंत्री शेखावत पर साधा निशाना, कहा- हमारे नहीं, उनके खिलाफ होनी चाहिए थी ईडी की छापेमारी
Updated on
05-08-2020 12:16 AM
जयपुर । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी घोटाले को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को शेखावत के खिलाफ छापेमारी करनी चाहिए थी, न कि हम लोगों के खिलाफ। ज्ञात हो कि राजस्थान की एक अदालत ने 800 करोड़ से अधिक रुपए के इस घोटाले में हाल ही में शेखावत और उनके सहयोगियों की भूमिका की जांच के आदेश दिए हैं।
गहलोत ने कहा कि दुख इस बात का है कि ऐसा व्यक्ति जो चुनी हुई सरकार को गिराने के खेल में शामिल हो, जो खुद घोटाले में फंसा हुआ हो। उसके खिलाफ छापेमारी करने के बजाय सीबीआई और ईडी बिना किसी कारण, हमसे जुड़े हुए लोगों के खिलाफ छापेमारी कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने एक कथित ऑडियो टेप के हवाले से केंद्रीय मंत्री शेखावत पर आरोप लगाया है कि वह राज्य की अशोक गहलोत सरकार को गिराने के षडयंत्र में शामिल थे। हालांकि शेखावत कह चुके हैं कि इस टेप में इसमें उनकी आवाज नहीं है। साथ ही वह घोटाले के आरोपों को भी राजनीतिक साजिश बता चुके हैं। गहलोत के अनुसार तीसरी बार उनकी सरकार गिराने के प्रयास किये गए हैं। इससे पहले भी दो बार ऐसे ही प्रयास किए जा चुके हैं।
कांग्रेस और उसके समर्थक विधायक इस समय जैसलमेर के एक होटल में ठहरे हुए हैं। उन्होंने रक्षाबंधन भी वहीं मनाया। कांग्रेस की महिला विधायकों ने वहां गहलोत को राखी बांधी। गहलोत ने स्थानीय स्तर पर विकास कार्य नहीं होने के असंतुष्ट विधायकों के दावों को खारिज करते हुए कहा कि इन विधायकों ने कभी कोई शिकायत नहीं की। गहलोत ने कहा, इन असंतुष्ट विधायकों के क्षेत्रों मे अधिक काम हुए। इन विधायकों ने कभी काम कम होने की शिकायत नहीं की। उल्लेखनीय है कि सचिन पायलट सहित कांग्रेस के 19 विधायक गहलोत के नेतृत्व के प्रति असंतोष जताते हुए बगावत कर चुके हैं।
हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाला है। इसमें कोलकाता नाइटराइडर्स को तीसरी बार आईपीएल का खिताब जितवाने वाले श्रेयस अय्यर…
भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा टी-20 क्रिकेट में लगातार तीन पारियों में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच में मेघालय…
भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर 218 रन की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने शनिवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी…
पर्थ: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट आज यानी 22 नवंबर से खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी…
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। यशस्वी जायसवाल के बाद देवदत्त पडिक्कल भी अपना खाता…
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही वही हुआ जिसका डर था। पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बैटिंग ऑर्डर की पोल खुल गई। खासतौर पर टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल नजर आया।…
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने उन गेंदबाजों की सूची जारी की है जिन्हें ससपेक्ट गेंदबाजी एक्शन के कारण बैन कर दिया गया है या बैन होने के खतरे में हैं। मनीष पांडे…
टेस्ट और वनडे में भारत के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा 24 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे। वह पर्थ में टीम से जुड़ेंगे, लेकिन टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वह दूसरे…