इंदौर। दलीप ट्रॉफी 2024 शुरू हो गई है। इसमें कई भारतीय प्लेयर्स हैं जो इंटरनेशनल लेवल पर टीम इंडिया के लिए खेलते हैं। इस टूर्नामेंट के जरिए कुछ खिलाड़ी अपने फॉर्म में सुधार लाने का प्रयास कर रहे हैं, जिसमें से एक नाम विकेटकीपर और बल्लेबाज केएल राहुल है।
राहुल कुछ खास नहीं कर पाए। अच्छी शुरुआत के बावजूद पचास रन पूरे किए बिना ही पवेलियन लौट गए। उनका बल्ला लंबे समय से खामोश है और बड़ी पारी का इंतजार कर रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से शुरू होने वाले टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है। सुनील शेट्टी के दामाद का खराब फॉर्म उनकी टीम में जगह बनाने में अड़चन पैदा करेगा।
दलीप ट्रॉफी में केएल राहुल इंडिया ए टीम का हिस्सा हैं, जिसके कप्तान शुभमन गिल है। मैच की दूसरी दिन राहुल 23 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे थे। उम्मीद थी कि अगले दिन वह बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वह 111 गेंदों का सामना कर 37 रन पर वाशिंगटन सुंदर का शिकार बन गए।
केएल राहुल ने अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। उन्होंने पहली पारी में 86 रन और दूसरी में 22 रन का योगदान दिया था। फिर वो चोटिल होकर बाकी चार मैचों से बाहर हो गए थे।
इसके बाद उन्हें टी20 विश्व कप में मौका नहीं मिला, जबकि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी प्रदर्शन खास नहीं था। अब टेस्ट टीम में युवा खिलाड़ी अपनी दावेदारी मजबूती से पेश कर रहे हैं। दलीप ट्रॉफी में इंडिया बी के 19 साल के बल्लेबाज मुशीर खान ने इंडिया ए के खिलाफ 181 रन ठोक दिए।