बड़े दिनों बाद हिली गौतम अडानी की पोजीशन, दुनिया के टॉप 20 अमीरों में फिर मिली जगह
Updated on
04-04-2025 05:25 PM
नई दिल्ली: देश के तीसरे बड़े औद्योगिक घराने अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में एक बार फिर टॉप 20 में शामिल हो गए हैं। वह इस लिस्ट में लंबे समय से 21वें नंबर पर बने हुए थे। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक गुरुवार को उनकी नेटवर्थ में 1.39 अरब डॉलर की तेजी आई और वह 76.2 अरब डॉलर के साथ 20वें पर पहुंच गए। इस साल उनकी नेटवर्थ में 2.49 अरब डॉलर की गिरावट आई है। वैसे इस साल दुनिया के टॉप 20 अमीरों में से 16 की नेटवर्थ में गिरावट आई है। इस साल कमाई करने वाले अमीरों में वॉरेन बफे, बिल गेट्स, कार्लोस स्लिम और फांसुआ बेटनकोर्ट मायज शामिल हैं।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 60 से अधिक देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया है। इससे दुनिया भर के शेयर बाजारों में गुरुवार को रही और टॉप 20 अमीरों में से 18 की नेटवर्थ में गिरावट आई। सबसे ज्यादा नुकसान फेसबुक के फाउंडर मार्क जकरबर्ग को हुआ। एक झटके में उनकी नेटवर्थ 17.9 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 189 अरब डॉलर रह गई। ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस को 15.9 अरब डॉलर की चपत लगी और उनकी नेटवर्थ 201 अरब डॉलर रह गई। दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क को 11 अरब डॉलर का नुकसान हुआ। इस साल वह अब तक 110 अरब डॉलर गंवा चुके हैं और उनकी नेटवर्थ अब 322 अरब डॉलर रह गई है।
अंबानी की नेटवर्थ
माइकल डेल, लैरी एलिसन, बर्नार्ड आरनॉल्ट और जेंसन हुआंग की नेटवर्थ में गुरुवार को 5 अरब डॉलर से अधिक गिरावट आई। बफे ने 2.57 अरब डॉलर, लैरी पेज ने 4.79 अरब डॉलर और सर्गेई ब्रिन ने 4.46 अरब डॉलर गंवाए। भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में गुरुवार को 73.3 मिलियन डॉलर की गिरावट आई। इसके बावजूद वह 89.8 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 16वें नंबर पर पहुंच गए हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन की नेटवर्थ में इस साल 78.7 करोड़ डॉलर की गिरावट आई है।
नई दिल्ली: मिलावटी पनीर की बढ़ती समस्या को देखते हुए उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय रेस्तरां के लिए इस बारे में दिशानिर्देश जारी करने पर विचार कर रहा है। कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी निधि खरे ने…
नई दिल्ली: अगर आप एटीएम से 100 या 200 रुपये का नोट न मिलने से परेशान हैं, तो यह परेशानी जल्दी दूर हो सकती है। इस बारे में रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को दिशा-निर्देश…
नई दिल्ली: गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में मंगलवार को तेजी आ गई। इस कंपनी के शेयर में तेजी आने के कई कारण रहे। पहला, कंपनी को वित्त वर्ष 2025 की चौथी…
नई दिल्ली: सोने की कीमतें भले ही आसमान छू रही हों, लेकिन अक्षय तृतीया के मौके पर गहनों की दुकानें ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर्स लेकर आई हैं। अक्षय तृतीया कल यानी बुधवार…
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने आर्थिक मोर्चे पर एक के बाद एक कई ताबड़तोड़ फैसले लिए हैं। खासकर कई…
नई दिल्ली: करजन टोल प्लाजा देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टोल प्लाजा है। इसकी सालाना कमाई करीब 500 करोड़ रुपये है। गुजरात के वडोदरा जिले के भरथाना में स्थित इस…